scorecardresearch
 

दिल्ली के बिजली सचिव का तबादला

दिल्ली सरकार ने वर्ष 2010-11 के लिए नयी बिजली दर तय करने के मुद्दे पर डीईआरसी के साथ जारी गतिरोध के बीच विद्युत सचिव राजेंद्र कुमार का तबादला कर दिया है.

Advertisement
X

Advertisement

दिल्ली सरकार ने वर्ष 2010-11 के लिए नयी बिजली दर तय करने के मुद्दे पर डीईआरसी के साथ जारी गतिरोध के बीच विद्युत सचिव राजेंद्र कुमार का तबादला कर दिया है.

बिजली विभाग की जिम्मेदारी मुख्य सचिव राकेश मेहता को सौंप दी गयी है. कुमार दिल्ली नगर निगम में अतिरिक्त आयुक्त बनाए गए हैं.

हालांकि सरकार को बिजली की दरों में वृद्धि की डिस्कॉम की मांग से सहानुभूति है लेकिन डीईआरसी का कहना है कि वितरण कंपनी की वित्तीय स्थिति अच्छी है, इसलिए बिजली की दर में वृद्धि की कोई जरूरत नहीं है.

राकेश मेहता ने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि गतिरोध शीघ्र समाप्त हो जाएगा.’

Advertisement
Advertisement