बुधवार सुबह चार अज्ञात बंदूकधारियों ने एक प्रापर्टी डीलर की गोली मार कर हत्या कर दी.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि नरेला निवासी जसबीर सुबह करीब 6 बजे जब उद्यान में टहल रहा था तभी अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मार कर उसकी हत्या कर दी. अधिकारी ने बताया कि जसबीर ने अपनी स्कूटर खड़ी कर जैसे ही पार्क की ओर रूख किया, हमलावरों ने उस पर गोलियां चलानी शुरु कर दी. जसबीर को पास के एक अस्पताल में ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.अधिकारी ने बताया कि घटना के पीछे व्यापारिक दुश्मनी हो सकती है लेकिन अन्य पहलुओं से भी इनकार नहीं किया जा सकता.