राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को 32 वर्षीय एक प्रापर्टी डीलर की उसके दो प्रतिद्वंद्वियों ने किसी विवाद को लेकर छूरा घोंपकर हत्या कर दी.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार मध्य दिल्ली में नबी करीम इलाके के नीमवाला चौक पर करीब सवा बारह बजे यह वारदात हुई. मृतक की पहचान सुनील कुमार उर्फ काले के रूप में हुई है. अधिकारी के अनुसार सुनील को राजीव कुमार और पिंकू ने एक सौदे पर उत्पन्न विवाद के समाधान के लिए नीमवाला चौक पर बुलाया था. वहीं पर तीनों में कहासुनी हो गयी और सुनील को छूरा मार दिया गया.
लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल ले जाने पर सुनील को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इस घटना के सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है. हालांकि करीम इलाके के निवासी तीनों ही व्यक्तियों के खिलाफ पहले से भी मामले दर्ज हैं. स्थानीय पुलिस उन्हें खराब चरित्र के व्यक्ति घोषित किये थी.