scorecardresearch
 

दिल्लीः मायापुरी के स्क्रैप मार्केट में रेडिएशन से दहशत

पश्चिम दिल्ली में एक कबाड़ विक्रेता द्वारा खरीदा गया रहस्यमय चमकते पदार्थ के रेडियोधर्मी होने का संदेह है, क्योंकि इसके संपर्क में आये चार लोगों के हाथ काले हो गये और वे अचेत हो गये, जिसके बाद इलाके में दहशत फैल गयी.

Advertisement
X

दिल्ली के मायापुरी में कहर बरपाने वाले कबाड़ में ऐसी कौन सी चीज़ थी, जिसने 5 लोगों को अस्पताल पहुंचा दिया. वैज्ञानिकों की टीम इस बात की जांच में जुटी है. अंदेशा इस बात का है कि कबाड़ में कोई रेडियोऐक्टिव पदार्थ था जिसकी वजह से 5 लोग बीमार पड़ गए. बीमारी भी अजीबोग़रीब. पांचों के शरीर काले पड़ गए, उल्टियां होने लगीं और चमड़ी पर छाले उभर आए. ये लोग कबाड़ की दुकान में काम करते हैं. बीमार पड़े 5 लोगों में से चार को दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

क़रीब 10 दिन पहले ट्रक में लदा ये कबाड़ बाहर से आया था. रामगोपाल, गौरव, रामजीत और जीतेंद्र कबाड़ से भरा एक ड्रम काट रहे थे उसी के बाद ये मुसीबत शुरू हुई. ख़बर मिलने के बाद पुलिस ने संदिग्ध ट्रक को अपने कब्ज़े में ले लिया और पूरे इलाक़े को घेर रखा है. लोगों को वहां से निकालकर सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचाया जा चुका है.

मायापुरी के स्क्रैप मार्केट में दीपक जैन की कबाड़ की दुकान है. करीब दस दिन पहले फरीदाबाद से लाए गए कबाड़ के एक ड्रम को काटने के बाद दीपक और उनके चार कर्मचारियों की तबियत बिगड़ने लगी.
{mospagebreak}बीमार लोगों का बदन काला पड़ गया, उस पर छाले पड़ने लगे और फिर उल्टियां शुरु हो गईं. जब इनकी हालत ज्य़ादा बिगड़ने लगी तो बड़े अस्पताल में दाखिल कराया गया. पश्चिम दिल्ली में एक कबाड़ विक्रेता द्वारा खरीदा गया रहस्यमय चमकते पदार्थ के रेडियोधर्मी होने का संदेह है, क्योंकि इसके संपर्क में आये चार लोगों के हाथ काले हो गये और वे अचेत हो गये, जिसके बाद इलाके में दहशत फैल गयी. पुलिस ने मायापुरी इलाके में एक किलोमीटर तक इलाके को सील कर दिया और लोगों को यहां नहीं आने दिया जा रहा.

Advertisement

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार रेडिएशन रिसाव होने की और चार लोगों के जख्मी होने की खबर है. इस संबंध में पता लगाया जा रहा है. कबाड़ विक्रेता दीपक जैन ने गुरुवार को मेडिकल का कुछ कबाड़ खरीदा था, जिसमें यह पदार्थ मिला.

मायापुरी के स्क्रैप मार्केट हादसे ने एक बार फिर से कई सवाल खड़े किए हैं. दिल्ली में कबाड़ में विस्फोटक तो कई बार मिले इस बार रेडिय़ो एक्टिव पदार्थ मिलने की बात सामने आ रही है और इस बार भी बड़ी लापरवाही का मामला नजर आ रहा है.

सवाल उठता है कि प्रशासन को दस दिन पहले हुई घटना की खबर इतनी देर से क्यों लगी. और उससे भी बड़ा सवाल ये है कि आखिर कबाड़ में रेडियोएक्टिव मैटिरियल आया कहां से.

Advertisement
Advertisement