scorecardresearch
 

दिल्‍ली: राज्‍यसभा के उपसभापति के.रहमान खान की कार चोरी

राज्यसभा के उपसभापति के. रहमान खान के वाहनों के काफिले में शामिल एक पायलट कार उसके चालक के आवास से चुरा ली गई. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मामला दर्ज किया गया है.

Advertisement
X

राज्यसभा के उपसभापति के. रहमान खान के वाहनों के काफिले में शामिल एक पायलट कार उसके चालक के आवास से चुरा ली गई. इस पायलट कार पर संसद में दाखिल होने के लिए रेडियो फ्रेक्वेंसी टैग लगा था जिसे अब निष्क्रिय कर दिया गया है ताकि कार का दुरूपयोग नहीं हो सके.

आधिकारिक दौरे पर हैं उपसभापति
पुलिस सूत्रों ने बताया कि कार के चालक निरंजन मोहंती के महिपालपुर स्थित आवास से रविवार रात यह पायलट कार चोरी हो गई. सूत्रों के मुताबिक इस एसयूवी का इस्तेमाल राज्यसभा के उपसभापति के. रहमान खान के वाहनों के काफिले में पायलट कार के रूप में किया जाता था. खान इस समय दिल्ली में नहीं है और आधिकारिक दौरे पर गए हैं.

मामला दर्ज किया गया
सूत्रों का कहना है कि चालक बीती रात कार अपने आवास पर ले गया क्योंकि उसे देर रात छुट्टी मिली थी, यह आम बात है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि हम इस बात की जांच कर रहे हैं कि चालक कार को अपने आवास पर क्यों ले गया. वाहन पर संसद में दाखिल होने के लिए रेडियो फ्रेक्वेंसी टैग लगा था.

Advertisement
Advertisement