scorecardresearch
 

दिल्‍ली: राज्‍यसभा के उपसभापति की चोरी हुई कार बरामद

राज्यसभा के उपसभापति के रहमान खान की कारों के काफिले का कल लापता हुआ वाहन शहर के रंगपुरा इलाके में खड़ा पाया गया. पुलिस सूत्रों ने आज यह जानकारी दी.

Advertisement
X

राज्यसभा के उपसभापति के रहमान खान की कारों के काफिले का कल लापता हुआ वाहन शहर के रंगपुरा इलाके में खड़ा पाया गया. पुलिस सूत्रों ने आज यह जानकारी दी.

ड्राइवर के घर से हुई थी चोरी
खान का यह पायलट वाहन उनके ड्राइवर निरंजन मोहन्ती के, आर के पुरम, सेक्टर पांच स्थित आवास से चुरा लिया गया था. वाहन चुराने वाला अज्ञात व्यक्ति जब इसे चालू कर ले जा रहा था तब मोहन्ती ने कुछ दूरी तक उसका पीछा भी किया था. खान की गाड़ी एसयूवी में एक रेडियो टैग लगा है जिसकी वजह से इसे संसद में प्रवेश की अनुमति है. इस गाड़ी में पांच स्टिकर लगे हैं जिससे यह प्रमुख स्थानों में प्रवेश कर सकता है.

पायलट वाहन के रूप में होता है इस्‍तेमाल
खान के कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि एसयूवी को उप सभापति के वाहनों के काफिले के पायलट वाहन के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है. चालक रविवार को काफी देर से ड्यूटी समाप्त कर निकला जिसकी वजह से वह बोलेरो अपने घर ही ले गया.

Advertisement
Advertisement