दिल्ली में मेडिकल छात्रा के साथ बस में हुए गैंगरेप का मामला संसद में भी गूंजा. इस पूरे मामले की देशभर में निंदा हो रही है. दिल्ली में हुई इस घटना से एक बार फिर राजधानी शर्मसार हो गई है. पढ़ें इस मामले पर किसने क्या कहा.
गैंगरेप के दोषियों को फांसी की सजा मिले: सुषमा स्वराज
- लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने इस मामले पर केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे से बयान देने की मांग की, क्योंकि दिल्ली में कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी केंद्र सरकार पर है. सुषमा स्वराज ने कहा, 'दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का बयान कि महिलाओं को रात में अकेले बाहर निकलने का जोखिम नहीं उठाना चाहिए, जो कि काफी नहीं है. केंद्रीय गृह मंत्री को इस मामले में बयान देना चाहिए. इस मामले के दोषियों को फांसी दी जानी चाहिए.'
- लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने सुषमा से सहमति जताते हुए इसे 'शर्मनाक और दहला देने वाली घटना' बताया. उन्होंने सरकार से इस मामले में सख्त कदम उठाने की अपील की.
- केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ ने कहा, 'हम इस मामले में सदन की चिंता से सहमत हैं. इस मामले में कड़े कदम उठाए जाएंगे.
रेप और छेड़छाड़ के खिलाफ जल्द बने कड़ा कानून: गिरिजा व्यास
- कांग्रेस नेता गिरिजा व्यास ने सदन से महिलाओं के खिलाफ यौन उत्पीड़न पर विधेयक पारित करने की अपील करते हुए कहा कि राज्यों को बलात्कार के मामलों से निपटने के लिए फास्ट ट्रैक अदालतें बनानी चाहिए. व्यास ने कहा, 'मैं नहीं जानती कि इस घटना पर कैसे प्रतिक्रिया व्यक्त करूं. ऐसे मामलों से निपटने के लिए सभी राज्यों को फास्ट ट्रैक अदालतों का गठन करना चाहिए.' उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली में खास तौर पर उन क्षेत्रों में पुलिस की गश्त बढ़ानी चाहिए, जहां खतरा अधिक है.
- राज्यसभा में बीजेपी की सदस्य माया सिंह ने कहा, 'मैं एक प्रस्ताव पेश करना चाहती हूं. दोषियों को कड़ा दंड दिया जाना चाहिए और किसी को भी उनकी ओर से मुकदमा नहीं लड़ना चाहिए.'
- बीजेपी सदस्य नजमा हेपतुल्ला ने बलात्कारियों को मृत्युदंड देने की मांग की.
- बीजेपी नेता एम. वेंकैया नायडू ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे को जिम्मेदारी लेनी चाहिए और सदन को आश्वस्त करना चाहिए कि ऐसी घटनाएं दोबारा नहीं होंगी.
- कांग्रेस सदस्य रेणुका चौधरी ने सलाह दी कि सभी महिला सांसदों को दिल्ली की मुख्यमंत्री तथा शहर के पुलिस आयुक्त से मिलना चाहिए. उन्होंने कहा, 'अपराधी कैसे सोच सकते हैं कि ऐसा करके वे बच निकलेंगे? पुलिस हमारी रक्षा के लिए है, उनका काम हमें सुरक्षा का एहसास कराना है. मेरी सलाह है कि सभी महिला सांसदों को दिल्ली की मुख्यमंत्री और पुलिस आयुक्त से मिलना चाहिए, ताकि इसके लिए कार्य योजना बनाई जा सके कि इस तरह की घटनाएं भविष्य में न हों.'
गैंगरेप की घटना ने मुझे हिला कर रख दिया: जया बच्चन
- राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने कहा, 'मैं जानना चाहती हूं कि क्या सरकार ने संवेदना जताई'. उन्होंने कहा कि गैंगरेप की घटना से वो पूरी तरह हिल गई हैं.
- दिल्ली इस तरह की घटनाओं की राजधानी बन चुकी हैः शिवानंद तिवारी.
गैंगरेप मामले में केजरीवाल ने कानून पर उठाए सवाल
- 2012 में दिल्ली में 635 रेप केस रजिस्टर किए गए. क्या किसी को सजा मिली? नहीं. क्या हम इस तरह के अपराध को बढ़ावा नहीं दे रहे हैं? हर रेप केस पर 1 महीने में फैसला होना चाहिएः अरविंद केजरीवाल.
- इस मामले में फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाई जानी चाहिएः कृष्णा तीरथ.
- दिल्ली महिलाओं के लिए असुरक्षित होती जा रही है. यह घटना खौफनाक हैः प्रीति जिंटा.
- बेखौफ हो चुके हैं अपराधी, पुलिस को सख्ती दिखानी चाहिएः प्रभा ठाकुर.
- राज्यसभा में कांग्रेस सांसद मोहसिना किदवई ने कहा कि आज का कानून नाकाफी है.
- बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने कहा, 'केवल पकड़ने से काम नहीं होगा.'
- बीजेपी सांसद स्मृति ईरानी ने कहा, 'डीटीसी बसों में सीसीटीवी लगाने की योजना का क्या हुआ?'
- बीजेपी सांसद राम जेठमलानी ने दिल्ली पुलिस के कमिश्नर को हटाने की मांग की.
- जया प्रदा ने गैंगरेप के दोषियों के लिए फांसी की सजा की मांग की.