तपा देने वाली गर्मी के साथ-साथ अब धूल भरी आंधी भी आने वाली है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 48 घंटों में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में धूल भरी आंधियां चल सकती है. कई जगहों पर गरज के साथ आंधी भी आ सकती हैं.
18 मई से उत्तर-पश्चिम भारत के ज्यादातर इलाकों में पारे में जबरदस्त इजाफा हुआ है, जो थोड़े बहुत अंतर के साथ लगातार बना हुआ है. तपती गर्मी और तेज धूप से अगले कुछ दिनों में थोड़ी राहत मिल सकती है. मौसम विभाग का कहना है कि तपती गरमी के बीच मॉनसून की हवाएं काफी ताकतवर हो चली हैं और अगर यही रफ्तार रहा तो मॉनसून जल्द ही केरल पहुंच जाएगा. मौसम विभाग का कहना है कि मानसून बंगाल की खाड़ी में तेजी पकड़ चुका है और यह श्रीलंका के पास पहुंच चुका है. अंडमान निकोबार के द्वीपों में झमाझम बारिश हो रही है.
केरल के तटीय इलाकों में प्री-मॉनसून बारिश भी शुरू हो चुकी है. ऐसे में ये अनुमान लगाया जा रहा है कि मॉनसून 3 जून तक केरल पहुंच जाएगा. 15 जून तक उत्तर के मैदानी इलाकों तक मानसून के आ जाने की संभावना है. कश्मीर घाटी में भी भारी बारिश श्रीनगर और कश्मीर घाटी में भारी बारिश होने से तापमान में खासी कमी दर्ज की गयी. मौसम विभाग के एक प्रवक्ता ने यहां बताया कि श्रीनगर में सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढे पांच बजे तक 13.1 मिमी बारिश हुई.
जम्मू कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी में अधिकतम तापमान 16.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से करीब आठ डिग्री नीचे है. प्रवक्ता ने बताया कि घाटी में अन्य स्थानों के तापमान में भी कमी आयी है. उन्होंने कहा कि घाटी में अधिकतर स्थानों पर हल्की से भारी बारिश होने की संभावना है और उंचाई वाले स्थानों पर हल्का हिमपात हो सकता है.