scorecardresearch
 

दिल्ली-शामली-सहारनपुर रेल सेक्शन पर ट्रैफिक ब्लॉक के चलते आवाजाही पर पड़ेगा असर

उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल के दिल्ली-शामली-सहारनपुर रेल सेक्शन पर 12 सीमित ऊंचाई के सब-वे के निर्माण कार्य के लिए 6 ट्रैफिक ब्लॉक लिए जाने के कारण कई रेलगाड़ियों को रद्द किया गया है तो वहीं कई गाड़ियों को आंशिक रूप से निरस्त करके या रोककर चलाया जा रहा है.

Advertisement
X
ट्रेन सेवा पर असर
ट्रेन सेवा पर असर

Advertisement

उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल के दिल्ली-शामली-सहारनपुर रेल सेक्शन पर 12 सीमित ऊंचाई के सब-वे के निर्माण कार्य के लिए 6 ट्रैफिक ब्लॉक लिए जाने के कारण कई रेलगाड़ियों को रद्द किया गया है तो वहीं कई गाड़ियों को आंशिक रूप से निरस्त करके या रोककर चलाया जा रहा है.

दिल्ली-शामली-सहारनपुर रेल सेक्शन पर सीमित ऊंचाई के सब-वे के निर्माण कार्य के लिए 7 घंटे के 6 ट्रैफिक ब्लॉक लिए गए हैं. इस वजह से 18 फरवरी, 25 फरवरी, 4 मार्च, 11 मार्च, 18 मार्च और 25 मार्च को दिल्ली-शामली-सहारनपुर रेल सेक्शन पर रेलगाड़ियों की आवाजाही पर असर पड़ेगा.

ब्लॉक के दौरान निरस्त रेलगाड़ियां
रेलगाड़ी संख्या 54476 हरिद्वार-दिल्ली, 54471 दिल्ली जं-हरिद्वार तथा 51908 सहारनपुर-शामली पैसेंजर रेलगाडि़यां 18 फरवरी, 25 फरवरी, 4 मार्च, 11 मार्च, 18 मार्च और 25 मार्च को रद्द रहेंगी.

Advertisement

ब्लॉक के दौरान आंशिक रूप से निरस्त रेलगाड़ियां
रेलगाड़ी संख्या 51909 दिल्ली जंक्शन-सहारनपुर पैसेंजर तथा 74021 दिल्ली जंक्शन-सहारनपुर डीएमयू की सेवा 18 फरवरी, 25 फरवरी, 4 मार्च, 11 मार्च, 18 मार्च और 25 मार्च को शामली स्टेशन पर समाप्त की जाएगी तथा ये रेलगाड़ियां शामली-सहारनपुर के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेंगी.

रेलगाड़ी संख्या 74024 सहारनपुर-दिल्ली जं. डीएमयू की सेवा 18 फरवरी, 25 फरवरी, 4 मार्च, 11 मार्च, 18 मार्च और 25 मार्च को शामली स्टेशन से प्रारंभ की जायेगी तथा यह रेलगाड़ी सहारनपुर-शामली स्टेशन के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी.

रेलगाड़ी संख्या 54475 दिल्ली-हरिद्वार पैसेंजर को 18 फरवरी और 25 फरवरी को दिल्ली-शामली के बीच रास्ते में 120 मिनट रोककर चलाया जाएगा.

Advertisement
Advertisement