वर्ल्ड टी20 में इंडिया-पाकिस्तान के महामुकाबले के बीच शनिवार को अर्थ आवर कमजोर पड़ गया. बिजली कंपनी बीएसईएस ने शनिवार को रात 8:30 से 9:30 बजे तक के अर्थ आवर में दिल्ली में कुल 229 मेगावाट बिजली बचाने का दावा किया है.
वहीं, दिल्ली के एक क्रिकेट फैन का कहना है कि अर्थ आवर ने इंडो-पाक क्रिकेट मैच को और भी शानदार बना दिया. रात के 8:30 से 9:30 बजे तक घर में टीवी को छोड़कर बिजली के सभी उपकरण बंद थे.
एयरफोर्स कॉलोनी में दिखा अर्थ आवर का असर
दिल्ली के विभिन्न इलाकों में अर्थ आवर का असर देखा गया. सुब्रोतो पार्क स्थित एयरफोर्स कॉलोनी में अर्थ आवर मनाया गया. यहां लोगों ने एक साथ घर के बाहर डिनर किया. वर्ल्ड वाइड फंड फॉर नेचर से जुड़ीं सीनियर मैनेजर ऋतुपर्णा सेनगुप्ता ने बताया, 'अर्थ आवर के लिए इस साल हमारा थीम 'गो सोलर' था. मेरे विचार से
इस साल लोग पेरिस क्लाइमेट डील के बाद अर्थ आवर कैम्पेन से जुड रहे हैं. लोग इस बात को लेकर जागरूक हो रहे हैं कि भविष्य के लिए हमें बिजली बचाने की जरूरत है.'
अमिताभ ने की थी बिजली बचाने की अपील
अर्थ आवर के लिए अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर लोगों से बिजली बचाने की अपील की थी. बिग बी ने इसको लेकर ट्वीट किया था.
T 2176 - Support #EarthHour2016, watch #IndVSPak with friends on one screen, join campaign #TogethervsClimateChange https://t.co/dd0AbCOZXa
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 16, 2016
कोलकाता में बारिश ने कम किया उत्साह
वर्ल्ड टी20 में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच शनिवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया. बारिश के चलते जहां मैच शुरू होने में देरी हुई, वहीं अर्थ आवर को लेकर लोगों का उत्साह भी कम देखा गया. अंधेरा होने के कारण रेस्तरां और कैफे में बिजली जलती रही.
क्यों मनाया जाता है अर्थ आवर
ग्लोबल वार्मिंग के बढ़ते खतरे को ध्यान में रखकर जलवायु परिवर्तन के प्रति जागरुकता के लिए 19 मार्च को हर साल अर्थ आवर मनाया जाता है. इसके तहत रात 8:30 से 9:30 बजे तक एक घंटे के लिए सभी सरकारी ऑफिसों और बिल्डिंगों में बिजली बंद रखी जाती है.