दिल्ली में चयन में धांधली के आरोपों पर दिल्ली छोड़ने की धमकी देने वाले वीरेंद्र सहवाग की अधिकतर मांगे मान ली गई है.
जेटली ने नई चयन समिति के गठन की बात कही
वीरेंद्र सहवाग और डीडीसीए के चेयरमैन अरुण जेटली के बीच हुई मुलाकात में सहवाग की अधिकतर मांगे मान ली गई. अरुण जेटली ने नई चयन समिति के गठन की भी बात कही है. सहवाग और जेटली के बीच हुई बैठक में गौतम गंभीर और टाइगर पटौदी के अलावा डीडीसीए के दूसरे सदस्य भी बैठक में मौजूद थे.