scorecardresearch
 

दिल्ली में झाड़-फूंक के बहाने 7 साल की मासूम से रेप, 51 रुपये देकर बोला तांत्रिक- किसी को बताया तो पापा मर जाएंगे

दिल्ली में एक फर्जी तांत्रिक ने सात साल की मासूम के साथ पहले रेप किया और फिर 51 रुपये देते हुए कहा कि अगर तुमने इसके बारे में किसी को बताया तो तुम्हारे बीमार पिता की मौत हो जाएगी. पुलिस ने आरोपी तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
X
दिल्ली में 7 साल की मासूम से रेप (सांकेतिक फोटो)
दिल्ली में 7 साल की मासूम से रेप (सांकेतिक फोटो)

दिल्ली के रोहिणी में एक फर्जी तांत्रिक ने सात साल की मासूम बच्ची के साथ पहले रेप किया और फिर बच्ची को डराया कि अगर उसने इसके बारे में किसी को भी बताया तो उसका बीमार पिता मर जाएगा. इतना ही नहीं तांत्रिक ने बच्ची को 51 रुपये भी दिए. इस मामले में शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया है.  

Advertisement

रोहिणी में पुलिस ने मोहम्मद शरीफ (51) नाम के फर्जी तांत्रिक को गिरफ्तार किया है, जिसने मासूम बच्ची के साथ बलात्कार की वारदात को अंजाम दिया. ये तांत्रिक कब्रिस्तान के पास ही रहता था और लोगों को विश्वास दिलाता था कि वो एक पहुंचा हुआ तांत्रिक है. 

बीमार पिता को देखने आया था तांत्रिक

ये शर्मनाक घटना बीते सोमवार यानी 26 अगस्त की है. मासूम बच्ची अपने तीन भाई बहनों और पिता के साथ कंझावला में रहती है. बच्ची के पिता सब्जी की रेहड़ी लगाते हैं जबकि मां की मौत हो चुकी है. सोमवार के दिन बच्ची के पिता की तबीयत खराब थी, जिस पर फर्जी तांत्रिक शरीफ उन्हें देखने आया था. जाते वक्त उसने कहा कि राशन और झाड़-फूंक के लिए इस बच्ची को भेज देना. 

बीमार होने के बाद कराया बच्ची का चेकअप

Advertisement

पिता ने बच्ची के साथ उसके भाई को भेज दिया. भाई कुछ देर में वापस आ गया और बोला कि बहन को शरीफ ने झाड़ फूंक के लिए रोक लिया है. थोड़ी देर में बच्ची वापस आ गई, लेकिन वो चुप थी. अगले दिन मंगलवार को उसकी तबीयत खराब हो गई. जब उसे हॉस्पिटल ले जाया गया तो सेक्सुअल एसॉल्ट की बात सामने आई. फिर पुलिस को शिकायत दी गई, जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने बच्ची के साथ गलत काम करने के बाद धमकी भी दी थी कि अगर उसने किसी को कुछ बताया तो उसके बीमार पिता की मौत हो जाएगी. तांत्रिक ने जाते समय बच्ची को 51 रुपये भी दिए थे और कहा कि जाओ अब पापा सही हो जाएंगे.

Live TV

Advertisement
Advertisement