नागरिकता संशोधन एक्ट और जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में हुई हिंसा को लेकर लगातार देश में प्रदर्शन हो रहा है. विचारधारा की इस लड़ाई में अब बॉलीवुड भी कूद पड़ा है, दीपिका पादुकोण समेत कई दिग्गज इसपर बयान दे रहे हैं. लेकिन खान तिकड़ी की चुप्पी पर सवाल खड़े हो रहे हैं. दिल्ली के शाहीन बाग में जारी विरोध प्रदर्शन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें SRK की चुप्पी पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं.
प्रदर्शनकारी शाहरुख खान की फिल्म का गाना गुनगुना रहे हैं और उनपर ही निशाना साध रहे हैं. ‘तुझे देखा तो ये जाना सनम, शाहरुख हो गया बेगाना सनम’ यानी सीधे तौर पर CAA, NRC के मुद्दे पर शाहरुख खान की चुप्पी पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं.
Tujhe dekha to ye jaana sanam,
by women of Shaheen Bagh.#ShaheenBaghProtest #Reject_CAA_NRC_NPR #NagrikSatyagraha @iansrk_ @Mdzeeshanayyub @thepeeinghuman @ReallySwara @Shehla_Rashid @RanaAyyub @kanhaiyakumar @BDUTT @sushant_says @_YogendraYadav @anuragkashyap72 @Tapasee4U pic.twitter.com/QfZrfNXyZV
— Nagrik Satyagrah (@NagrikSatyagrah) January 10, 2020
गौरतलब है कि दिल्ली के शाहीन बाग में पिछले करीब दो हफ्ते से CAA, NRC के खिलाफ प्रदर्शन जारी है. यहां अधिकतर महिलाएं प्रदर्शन में शामिल होती हैं और रातभर सड़क पर प्रदर्शन जारी रहता है. विरोध में यहां युवा लगातार नुक्कड़ नाटक करते हैं, शायरी पढ़ते हैं, गाना गुनगुनाते हैं.
‘खान तिकड़ी की चुप्पी पर सवाल’
आपको बता दें कि अभी तक बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स ने इस मुद्दे पर चुप्पी तोड़ी है और प्रदर्शन कर रहे छात्रों के साथ कंधे से कंधा मिलाया है. लेकिन बॉलीवुड की खान तिकड़ी यानी सलमान खान, आमिर खान और शाहरुख खान अभी तक इस मसले पर चुप हैं.
उनके अलावा मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने भी इस मसले से दूरी बनाई हुई है. यही कारण है कि सोशल मीडिया से लेकर टीवी डिबेट्स तक इन स्टार्स की चुप्पी पर सवाल उठाए जा रहे हैं.
बीते दिनों दीपिका पादुकोण जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी पहुंची थीं और हिंसा के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों को अपना समर्थन दिया था. उनकी फिल्म ‘छपाक’ शुक्रवार को रिलीज़ हुई है, जिसपर बवाल हो गया था. भाजपा और उनके समर्थकों ने सोशल मीडिया पर दीपिका के खिलाफ कैंपेन चलाया और उनपर ‘देशद्रोहियों’ के साथ खड़े होने का आरोप लगाया.