कांग्रेस की दिग्गज नेता और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का शनिवार को दिल्ली स्थित एस्कॉटर्स अस्पताल में निधन हो गया. उनका निधन 81 साल में हुआ. वह लंबे से बीमार चल रही थीं. यह भारतीय राजनीति और दिल्ली कांग्रेस के लिए बड़ी क्षति है. शीला 15 साल तक दिल्ली की मुख्यमंत्री रही थीं.
शीला दीक्षित के निधन की खबर से देश में शोक की लहर छा गई. तमाम नेताओं ने उनके निधन पर दुख व्यक्त किया. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत तमाम नेताओं ने उनके निधन पर दुख व्यक्त किया है.
जब दिल की बात कहने के लिए शीला दीक्षित ने किया एक घंटे DTC बस का सफर
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट किया कि दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और एक वरिष्ठ राजनेता श्रीमती शीला दीक्षित के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ. उनका कार्यकाल राजधानी दिल्ली के लिए महत्वपूर्ण परिवर्तन का दौर था, जिसके लिए उन्हें याद किया जाएगा. उनके परिवार और सहयोगियों के प्रति मेरी शोक-संवेदनाएं.
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और एक वरिष्ठ राजनेता श्रीमती शीला दीक्षित के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ। उनका कार्यकाल राजधानी दिल्ली के लिए महत्वपूर्ण परिवर्तन का दौर था जिसके लिए उन्हें याद किया जाएगा। उनके परिवार व सहयोगियों के प्रति मेरी शोक-संवेदनाएं — राष्ट्रपति कोविन्द
— President of India (@rashtrapatibhvn) July 20, 2019आधुनिक दिल्ली की शिल्पकार थीं शीला दीक्षित, बदल दी थी राजधानी की तस्वीर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शीला दीक्षित के निधन पर ट्वीट कर दुख व्यक्त किया. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि शीला दीक्षित जी के निधन से गहरा दुख हुआ. उन्होंने ने कहा कि शीला दीक्षित शानदार व्यक्तित्व की धनी महिला थीं. उन्होंने ने दिल्ली के विकास में अहम योगदान दिया. उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदना. ओम शांति.
Deeply saddened by the demise of Sheila Dikshit Ji. Blessed with a warm and affable personality, she made a noteworthy contribution to Delhi’s development. Condolences to her family and supporters. Om Shanti. pic.twitter.com/jERrvJlQ4X
— Narendra Modi (@narendramodi) July 20, 2019
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शीला दीक्षित के निधन पर दुख जताया. उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट किया कि वो कांग्रेस की चहेती बेटी थीं. दुख की इस घड़ी में मेरी उनके परिवार और दिल्ली के नागरिकों के प्रति संवेदना है. अपने तीन कार्यकाल में उन्होंने काफी अच्छा काम किया. मैं शीला दीक्षित के निधन से बेहद दुखी हूं.
I’m devastated to hear about the passing away of Sheila Dikshit Ji, a beloved daughter of the Congress Party, with whom I shared a close personal bond.
My condolences to her family & the citizens of Delhi, whom she served selflessly as a 3 term CM, in this time of great grief.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 20, 2019
शीला दीक्षित के निधन पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने दुख जताया. उन्होंने ने कहा कि शीला दीक्षितजी के निधन से गहरा दुख हुआ. उन्होंने मुझे प्यार किया, उन्होंने दिल्ली और देश के लिए जो कुछ भी किया, लोग उसे याद रखेंगे. वह पार्टी की एक बड़ी नेता थीं, पार्टी के प्रति उनका योगदान, राष्ट्र की राजनीति और विशेष रूप से दिल्ली के लिए, अपार है.
Priyanka Gandhi Vadra, Congress: Deeply saddened by the demise of Sheila Dikshit Ji. She loved me, whatever she did for Delhi&the country, people will remember it. She was a big leader of party,her contribution towards party, politics of nation
& especially to Delhi, is immense. pic.twitter.com/scRoecyckJ
— ANI (@ANI) July 20, 2019
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शीला दीक्षित के निधन पर दुख जताते हुए कहा है कि शीला दीक्षित के अचानक गुजर जाने की बात सुनकर हैरान हूं. आज देश ने जनता के लिए समर्पित नेता को खो दिया. दिल्लीवासी उनके मुख्यमंत्री के रूप में दिल्ली के विकास में किए गए कार्यों के लिए उन्हें हमेशा याद रखेगी.
Former PM Manmohan Singh: I'm shocked to hear the sudden passing away of Smt #ShielaDixit. In her death the country has lost a dedicated Congress leader of the masses. People of Delhi will always remember her contribution to Delhi's development during her tenure as CM for 3 terms pic.twitter.com/O7b2Byg8sl
— ANI (@ANI) July 20, 2019
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता जितेंद्र कुमार कोचर ने कहा, 81 साल शीला दीक्षित का एस्कॉटर्स अस्पताल में निधन हो गया.
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री,व दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष श्रीमति शीला दीक्षित का आज दिल्ली के एस्कॉर्ट्स अस्पताल में निधन हो गया है। हम भगवान से प्रार्थना करते है उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें और परिवार को ये गहन दुख सहने की शक्ति प्रदान करें। pic.twitter.com/2EbanbLOT3
— Delhi Congress (@INCDelhi) July 20, 2019
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने शीला दीक्षित के निधन पर शोक जताया. उन्होंने ने कहा कि मैं हाल ही में उनसे मिला था, यह एक बड़ा झटका है. मुझे याद है कि कैसे उन्होंने एक मां की तरह मेरा स्वागत किया था. दिल्ली को उनकी याद आएगी. भगवान उनके परिवार और उनके करीबी लोगों को इस दुख की घड़ी का सामना करने की ताकत दे.
BJP MP & BJP Delhi President, Manoj Tiwari: I had met her recently, it is a big shock. I remember how she welcomed me like a mother. Delhi will miss her. May God give her family and her closed ones the strength to bear this loss. #sheiladixit pic.twitter.com/nqOmU2lQ0I
— ANI (@ANI) July 20, 2019
गृहमंत्री अमित शाह ने शोक व्यक्त किया
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती शीला दीक्षित जी के निधन से अत्यंत दुखी हूँ। मैं उनके परिजनों और समर्थकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूँ। ईश्वर दु:ख की इस घड़ी में उनके परिवार को शक्ति दे और दिवंगत आत्मा को चिर शांति प्रदान करे ।
ॐ शांति शांति शांति
— Amit Shah (@AmitShah) July 20, 2019
कांग्रेस नेता मंगतराम सिंघल ने कहा कि शीला दीक्षित का निधन बहुत बड़ी क्षति है. उनका निधन देश और दिल्ली कांग्रेस के बहुत बड़ा नुकसान है. उन्होंने 15 सालों में दिल्ली का जो विकास किया वो कोई कर नहीं सकता है.
नेशनल कॉन्फ्रेंस उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर शीला दीक्षित के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट किया है कि शीला दीक्षित के निधन की खबर अत्यंत दुखद है. उन्होंने ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमत्री के तौर पर शीला दीक्षित ने शानदार काम किया. उन्होंने कहा कि भागवान उनकी आत्म को शांति दे.
Just heard about the tragic demise of @SheilaDikshit ji. What terrible terrible news. I’ve always known her as a very warm & affectionate lady. She did wonders for Delhi as CM & will be greatly missed by all who knew her. May her soul rest in peace.
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) July 20, 2019
सीएम योगी आदित्यनाथ ने जताया दुख
कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती शीला दीक्षित जी के निधन की खबर सुनकर अत्यंत दुःख हुआ।
मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों के साथ हैं और ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि दिवंगत आत्मा को वे अपने श्री चरणों में स्थान दें।
ॐ शांति।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 20, 2019
पू्र्व विदेश मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता सुषमा स्वराज ने भी शीला दीक्षित के निधन पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने ने कहा कि शीला दीक्षित जी के आकस्मिक निधन के बारे में जानकर दुख हुआ. हम राजनीति में विरोधी थे लेकिन निजी जीवन में दोस्त थे. वह एक बेहतरीन इंसान थीं.
कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने भी शीला दीक्षित के निधन पर दुख जताया.I am sorry to know about the sudden demise of Sheila Dixit ji. We were opponents in politics but friends in personal life. She was a fine human being. #SheilaDixit
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) July 20, 2019
We lost one star in the constellation of Indian Politics today. A guiding force for many and at the helm of India’s Capital for 3 terms, #SheilaDixit will live till eternity for her work and her ideology. My condolences to her family and dear ones. May her soul Rest in Peace.
— Rajeev Shukla (@ShuklaRajiv) July 20, 2019