राजधानी के व्यावसायियों के लिए सोमवार को राहत भरा दिन था जब दिल्ली नगर निगम ने कहा कि कंवर्जन शुल्क के भुगतान की आखिरी तारीख 30 जून तक किसी भी दुकान को सील नहीं किया जाएगा.
अतिरिक्त आयुक्त आरके श्रीवास्तव ने एमसीडी की स्थायी समिति की बैठक में कहा, ‘कंवर्जन शुल्क के भुगतान की आखिरी तारीख 30 जून तक दुकानों की सीलिंग का सवाल ही नहीं उठता.’ बैठक में सीलिंग के सवाल को कई निगम पाषर्दों ने उठाया.
कंवर्जन शुल्क देने को इच्छुक व्यापारियों को समय देने की बात करते हुए स्थाई समिति के नए अध्यक्ष योगेंद्र चंदौलिया ने कहा, ‘उन्हें नोटिस दिया जाना चाहिए और शुल्क वसूलने की प्रणाली को व्यस्थित किया जाना चाहिए.’ चंदौलिया ने कहा, ‘हम नागरिकों पर सीलिंग का अतिरिक्त बोझ नहीं डालना चाहते.’
अनाधिकृत व्यावसायिक इकाइयों की सीलिंग के लिए उच्चतम न्यायालय द्वारा गठित निगरानी समिति ने एमसीडी को कंवर्जन शुल्क की अदायगी नहीं करने वाले दुकानों की सीलिंग एक जून से करने का निर्देश दिया था. हालांकि एमसीडी के अधिकारियों ने कहा था कि कंवर्जन शुल्क की राशि को लेकर भ्रम की स्थिति थी. उन्होंने कहा, ‘हमें चीजें साफ करनी होंगी जैसे इन इकाइयों द्वारा दी जाने वाली कंवर्जन शुल्क की राशि.’