भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में अगले आम चुनाव में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री का प्रत्याशी के रूप में पेश किया जाए या नहीं इस पर बहस छिड़े रहने के बीच केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने मंगलवार को कहा कि पार्टी के लिए अभी दिल्ली दूर है.
तिवारी ने संवाददाताओं से कहा, 'बीजेपी ने 2004 के चुनाव में अटल बिहारी वाजपेयी को प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी के रूप में पेश किया था और वह पराजित रही. ठीक ऐसा ही 2009 में लाल कृष्ण आडवाणी को प्रत्याशी बनाने पर हुआ. अब 2014 के चुनाव अभी दूर है और भाजपा के लिए दिल्ली दूर है.'
सोमवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा ने मोदी को प्रधानमंत्री बनाए जाने का समर्थन किया, लेकिन पार्टी ने कहा कि इस बारे में उपयुक्त समय पर फैसला लिया जाएगा.