चलती बस में एक 27 साल की टीचर के साथ छेड़खानी के आरोप में 10वीं के छात्र सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने यह जानकारी बुधवार को दी. यह घटना रोहिणी इलाके में सोमवार शाम को हुई.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, 'अभियुक्त प्रशांत विहार से लौट रही एक टीचर को डीटीसी बस में छेड़ने लगे. उन लोगों ने महिला पर अश्लील कमेंट भी किए.' इस पर महिला ने पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) में फोन कर घटना के संबंध मे जानकारी दी.
पुलिस ने दोनों को बस में ही गिरफ्तार कर लिया. उनकी पहचान हरीश (18) और उसके दोस्त राजू (19) के रूप में की गई है. एक जिला कोर्ट ने मंगलवार को दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. हरीश 10वीं कक्षा का छात्र है, जबकि राजू मजदूरी करता है.