scorecardresearch
 

दिल्ली में तापमान 6 डिग्री, अभी और गिरेगा पारा

वैसे तो दिल्ली साल के 8 महीने गर्मी से जूझती है लेकिन 2 महीने जब कड़ाके की ठंड पड़ती है तो फिर संभलना मुश्किल हो जाता है. दिल्ली फिलहाल सर्दी का सितम झेल रही है और पारा फिर से नीचे की ओर खिसकने लगा है. मंगलवार सुबह का तापमान 6 डिग्री दर्ज किया गया लेकिन माना जा रहा है कि एक दो दिनों में ये 3 डिग्री तक लुढक सकता है.

Advertisement
X
दिल्ली में ठंड
दिल्ली में ठंड

वैसे तो दिल्ली साल के 8 महीने गर्मी से जूझती है लेकिन 2 महीने जब कड़ाके की ठंड पड़ती है तो फिर संभलना मुश्किल हो जाता है. दिल्ली फिलहाल सर्दी का सितम झेल रही है और पारा फिर से नीचे की ओर खिसकने लगा है. मंगलवार सुबह का तापमान 6 डिग्री दर्ज किया गया लेकिन माना जा रहा है कि एक दो दिनों में ये 3 डिग्री तक लुढक सकता है.

Advertisement

हिमालय में गिर रही है रिकॉर्डतोड़ बर्फ लेकिन उसके असर से देश की राजधानी दिल्ली भी ठिठुर रही है. पहाड़ी इलाकों से आ रही उत्तर पश्चिमी हवा दिल्ली में सिहरन पैदा कर रही है.

सोमवार को मौसम बिलकुल साफ था लेकिन ठंडी हवाओं से मुश्किल जरा भी कम नहीं हुई. पिछले कुछ दिनों से न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है और मौसम वैज्ञानिकों की माने तो मुसीबत ये है कि आने वाले दिनो में पारा का तेजी से लुढकना जारी रहेगा. अपने आप को आप अभी से ठंड से मुकाबले के लिए तैयार कर लें क्योंकि दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री तक गिर सकता है.

राजधानी में 8 जनवरी का न्यूनतम तापमान था 12 डिग्री सेल्सियस जो 9 जनवरी को घटकर हो गया सिर्फ 8 डिग्री सेल्सियस. एक दिन में ही तापमान में 4 डिग्री की कमी. 10 जनवरी को न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया करीब 6 डिग्री सेल्सियस यानी 2 डिग्री की ओर गिरावट. अधिकतम तापमान भी 17-18 डिग्री के आसपास बना हुआ है जिससे दिन में भी सर्दी सितम ढा रही है. साफ है कि जिस तरीके से तापमान नीचे की ओर खिसकता जा रहा है. आने वाले दिनों में पारा 3 या 4 डिग्री तक भी जा सकता है.

Advertisement

अनुमान सिर्फ ठंड के बढ़ने का ही नहीं है बल्कि सुबह के वक्त घना कोहरा भी दस्तक दे सकता है. रात में मौसम साफ होने की वजह से इसकी आशंका भी बढ गई है.

इस साल जनवरी का मौसम दिल्ली के लिए ज्यादा ही बेरहम साबित हो रहा है. लोग इससे बचने का उपाय तो कर रहे हैं लेकिन लगातार ठंड की मार से शरीर को बचाए रखना भी एक बड़ी चुनौती है. दिसंबर के आखिर में मौसम ने थोड़ी नरमी जरुर दिखाई थी जब तापमान में उछाल आया था लेकिन शायद अब जनवरी में दिल्ली का बदनाम मौसम उसकी भरपाई कर रहा है.

उत्तर भारत में पड़ रही कड़ाके की ठंड का असर आजकल मुंबई में भी महसूस किया जा रहा है. पिछले दस सालों का रिकॉर्ड तोडते हुए मुंबई में सोमवार का दिन सबसे ठंडा रहा और तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक आने वाले दो-तीन दिन और मुंबई में इसी तरह ठंड जारी रहेगी. मुंबईवासी इस ठंड से खुश नजर आए. मुंबई में इससे पहले साल 2005 में सबसे कम तापमान रिकॉर्ड किया गया था.

Advertisement
Advertisement