scorecardresearch
 

दिल्ली में और बढ़ी तपिश, तापमान 42 डिग्री सेल्सियस

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को अप्रैल महीने का सबसे गर्म दिन रहा. यहां का तापमान 42.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत से तीन डिग्री अधिक है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को अप्रैल महीने का सबसे गर्म दिन रहा. यहां का तापमान 42.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत से तीन डिग्री अधिक है.

Advertisement

मौसम विज्ञान विभाग ने राजधानी में गुरुवार के भी इतना ही गर्म रहने की भविष्यवाणी की है.

मंगलवार को राजधानी का तापमान 2010 के बाद 29 अप्रैल को दर्ज सर्वाधिक तापमान था. इस दिन अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. गर्मी बढ़ने के साथ ही दिल्लीवासियों की परेशानी बढ़ती जी रही है.

सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में काम करने वाले सन्नी सिंह ने कहा, 'मैं मोटरसाइकिल से ऑफिस जाता हूं. लेकिन आज की गर्मी में मोटरसाइकिल चलाना बहुत कठिन था.'

बुधवार को न्यूनतम तापमान 22.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत से एक डिग्री कम है. गुरुवार को अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने बताया, 'गुरुवार को आसमान साफ रहेगा." भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने बताया, "दिनभर आसमान मुख्यत: साफ रहेगा.'

Advertisement
Advertisement