दिल्ली और एनसीआर में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन जबर्दस्त कोहरा छाया हुआ है. धुंध इतना घना है कि कई इलाकों में बिजिविलिटी 50 मीटर से भी कम रह गई है.
घने कोहरे का असर सड़क, रेल और हवाई यातायात पर पड़ा है. दिल्ली से जाने वाली दो उड़ानें रद्द हो चुकी हैं जबकि दर्जन भर उड़ानें लेट हैं.
मौसम विभाग का अनुमान है कि दो दिन तक दिल्ली एनसीआर में सुबह के वक्त कोहरा रह सकता है. मौसम के मिजाज में बदलाव गुरुवार सुबह भी देखा गया था जब दिल्ली, एनसीआर घने कोहरे से ढंक गया था. कई इलाकों में इस वजह से दफ्तर जाने के वक्त लंबा जाम लग गया.