scorecardresearch
 

दिल्‍ली: लालकिला हमले के तीन आरोपी अस्‍पताल से फरार

लाल किला पर हुए हमले के तीन संदिग्ध आरोपी दिल्ली पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गए हैं. लाल किला पर हमले के ये तीनों संदिग्ध आरोपी पाकिस्तान के नागरिक हैं.

Advertisement
X

लाल किला पर हुए हमले के तीन संदिग्ध आरोपी दिल्ली पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गए हैं. लाल किला पर हमले के ये तीनों संदिग्ध आरोपी पाकिस्तान के नागरिक हैं.

इलाज के दौरान ये तीनों आरोपी हमलावर दिल्ली के अस्पताल गए थे जहां से ये पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए. फिलहाल इनकी तलाश जोरशोर से जारी है. लाल किला हमले मामले ये दिल्ली पुलिस के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है.

वर्ष 2000 में लाल किले के निकट विस्फोट करने के मामले में सजा काट चुके तीन पाकिस्तानी आतंकवादी तब भाग निकले जब उन्हें राष्ट्रीय राजधानी के जी. बी. पंत अस्पताल में ले जाया जा रहा था. आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को कहा कि यह घटना शुक्रवार को हुई जब अब्दुल रज्जाक, मोहम्मद सादिक और रफाकत अली को अस्पताल ले जाया जा रहा था.

सूत्रों ने कहा कि तीनों को ले जा रहे मेघालय पुलिस के कर्मियों से सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं. इन तीनों को दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने हिरासत में रखा था. इन्हें पाकिस्तान वापस भेजने के लिये विदेशी क्षेत्रीय पंजीयन कार्यालय (एफआरआरओ) को सौंपा जाना था. सूत्रों ने कहा कि दिल्ली पुलिस अब तीनों के खिलाफ विदेशी अधिनियम के तहत रोक संबंधी आदेश का उल्लंघन करने के आरोप में ताजा मामला दर्ज करने की तैयारी कर रही है. तीनों को वर्ष 2000 में 17 किलोग्राम विस्फोटक और 50 किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया था. अदालत ने उन्हें कारावास की सजा दी थी.

Advertisement
Advertisement