scorecardresearch
 

पहाड़ो पर भारी बर्फबारी, दिल्‍ली में पड़े ओले

उत्तर भारत में मौसम फिर से बदल गया है. दिल्ली के अलावा मैदानी इलाकों में कई जगहों पर सीजन में पहली बार ओले गिरे हैं जबकि पहाड़ों पर भारी बर्फबारी हो रही है.

Advertisement
X

उत्तर भारत में मौसम फिर से बदल गया है. दिल्ली के अलावा मैदानी इलाकों में कई जगहों पर सीजन में पहली बार ओले गिरे हैं जबकि पहाड़ों पर भारी बर्फबारी हो रही है.

Advertisement

दिल्ली-एनसीआर में रात करीब 11 बजे बारिश का सिलसिला शुरू हुआ. रात भर कभी तेज कभी धीमी बारिश होती रही और कई इलाकों में ओले भी गिरे.

दिल्ली के उत्तम नगर, तिलक नगर और पालम में तो बारिश शुरू होने के बाद ही ओले पड़ने लगे, लेकिन नोएडा और गाजियाबाद में आधी रात को ओले गिरने शुरू हुए और करीब 10 मिनट तक ये सिलसिला चलता रहा.

मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में पारा और नीचे जाएगा. इससे पहले गुरुवार दिन में एनसीआर में हल्की बूंदाबांदी हुई थी. बताया जा रहा है कि कश्मीर, शिमला और मनाली में हो रही भारी बर्फबारी की वजह से मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ गई है.

भारी बर्फबारी के बाद शिमला, नारकंडा और कुफरी में यातायात पूरी तरह ठप पड़ गया है. श्रीनगर में जबरदस्त बर्फबारी के बाद नेशनल हाईवे पर आवाजाही रोक दी गई है.

Advertisement

भले ही पहाड़ों पर बर्फबारी का लुत्फ उठाने गए सैलानियों के चेहरे खिले हुए हैं, लेकिन मैदानी इलाकों में ओले गिरने के बाद से किसानों को जबरदस्त झटका लगा है. ओले गिरने की वजह से गेहूं और सरसों की खेती को भारी नुकसान पहुंचा है.

 

Advertisement
Advertisement