scorecardresearch
 

दिल्लीः हाईटेंशन वॉयर के टावर गिरे, 1 की मौत

दिल्ली के मयूर विहार इलाके में हाईटेंशन वॉयर के चार टॉवर गिरने से एक ऑटो चालक की मौत हो गई. फेज़ वन इलाके में हुए हादसे में पैसेंजर भी गंभीर रुप से घायल हो गया.

Advertisement
X

दिल्ली के मयूर विहार इलाके में हाईटेंशन वॉयर के चार टॉवर गिरने से एक ऑटो चालक की मौत हो गई. फेज़ वन इलाके में हुए हादसे में पैसेंजर भी गंभीर रुप से घायल हो गया.

Advertisement

कहा जा रहा है मौके पर सड़क चौड़ी करने का काम चल रहा था और खुदाई में एक टॉवर के आसपास मिट्टी हटा दी गई थी. इससे टॉवर का एक तरफ का जमीन से कनेक्शन टूट गया और फिर जेसीबी मशीन टॉवर से टकरा गई.

एक टावर के गिरने पर तार खिंचने की वजह से बाकी तीन टावर भी नीचे गिर पड़े.

टॉवर के गिरने से एक तरफ की सड़क पर यातायात रुक गया है और दूसरी तरफ से काफी धीमी रफ्तार से वाहनों की आवाजाही हो रही है.

Advertisement
Advertisement