scorecardresearch
 

दिल्‍ली: फेसबुक और ट्विटर पर ट्रैफिक की जानकारी

राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान आम नागरिकों, तमाम देशी विदेशी खिलाड़ियों और सैलानियों को ट्रैफिक के पल पल की जानकारी देने के लिये राजधानी की ट्रैफिक पुलिस ने हाईटेक तैयारी कर ली है तथा उसके इस काम में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं दुनिया की सबसे लोकप्रिय सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक और ट्विटर.

Advertisement
X

राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान आम नागरिकों, तमाम देशी विदेशी खिलाड़ियों और सैलानियों को ट्रैफिक के पल पल की जानकारी देने के लिये राजधानी की ट्रैफिक पुलिस ने हाईटेक तैयारी कर ली है तथा उसके इस काम में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं दुनिया की सबसे लोकप्रिय सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक और ट्विटर.

Advertisement

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक के बारे में नवीनतम जानकारी देने के लिये कुछ महीने पहले ही फेसबुक और ट्विटर का जमकर इस्तेमाल शुरू किया है. इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस ने एसएमएस के जरिये भी ट्रैफ्रिक के

बारे में लगातार सूचना देने की व्यवस्था की है. इसके लिये आम नागरिकों को ट्रैफिक पुलिस के फेसबुक पेज पर खुद को पंजीकृत कराना होगा.

राष्ट्रमंडल खेलों के बारे में ट्रैफिक पुलिस के फेसबुक पेज पर दी गई सूचना में कहा गया है, ‘राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान ट्रैफिक का प्रबंधन बड़ी चुनौती के साथ-साथ एक बड़ा अवसर होगा. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस सभी

राजधानीवासियों के सक्रिय सहयोग, भागीदारी और सहायता के बिना इस काम में सफल नहीं हो सकती है.’

ट्रैफिक पुलिस ने अपने फेसबुक पेज पर राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान ट्रैफिक प्रबंधन व्यवस्था से जुड़े सभी नियम दिये हैं. इसमें राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान सड़कों पर वाहनों की भीड़ को कम करने के लिये उठाये गये विभिन्न कदमों, राष्ट्रमंडल खेल लेन और विभिन्न खेल आयोजन स्थलों के बारे में लोगों को पूरी सूचना दी गई है.

Advertisement


खेलों के दौरान बनाये गये पार्किंग स्थलों की भी जानकारी फेसबुक पर दी गई है.

Advertisement
Advertisement