यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने की वजह से यमुना पर बने पुराने पुल को बंद कर दिया गया है. इस कारण रेल और सड़क यातायात प्रभावित हुआ है.
प्रशासन के अनुसार यमुना नदी लगातार कई दिनों से खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. इसमें और इजाफा होने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि पानीपत में पत्थरगढ़ के पास बांध टूट जाने के कारण दिल्ली की ओर आने वाली यमुना की पानी में बहाव कुछ कम हुआ है लेकिन एहतियातन तौर पर दिल्ली सरकार ने पुराने पुल को बंद कर दिया है. पुल के बंद होने से कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किए गए हैं.