scorecardresearch
 

मॉर्निंग वॉक पर गया था बेटा, एनिवर्सरी के दिन मां-पिता और बहन की घर में घुसकर हत्या... दिल्ली ट्रिपल मर्डर में अबतक क्या-क्या आया सामने

दिल्ली के नेब सराय इलाके में हुए ट्रिपल मर्डर में सामने आया है कि जिस दंपति की हत्या की गई है कि उनकी आज ही मैरिज एनिवर्सरी थी. बदमाशों ने जिस लड़की की हत्या की, वो उनकी ही बेटी थी और कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी. जब बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया, उस समय उनका बेटा मॉर्निंग वॉक पर गया हुआ था.

Advertisement
X
दिल्ली ट्रिपल मर्डर में क्या-क्या सामने आया?
दिल्ली ट्रिपल मर्डर में क्या-क्या सामने आया?

साउथ दिल्ली के नेब सराय इलाके में बुधवार की सुबह ट्रिपल मर्डर की जो घटना हुई, उसमें बदमाशों ने घर में घुसकर दंपति और उनकी बेटी को चाकू से गोदकर मार डाला. अब सामने आया है कि आज ही कपल की मैरिज एनिवर्सरी भी थी. अपराधियों ने इस वारदात को उस समय अंजाम दिया, जब उनका बेटा मॉर्निंग वॉक पर गया हुआ था. 

Advertisement

पुलिस ने बताया कि बुधवार की सुबह नेब सराय इलाके में अधेड़ उम्र के कपल और उनकी 23 साल की बेटी को बदमाशों ने चाकू से गोदकर मार दिया. मृतकों की पहचान राजेश कुमार (51), उनकी पत्नी कोमल (46) और उनकी बेटी कविता (23) के रूप में की गई है. 

आर्मी से रिटायर्ड थे मृतक राजेश 

शुरुआती जांच में ये भी सामने आया है कि राजेश कुमार आर्मी से रिटायर थे और प्राइवेट सिक्योरिटी ऑफिसर के तौर पर काम करते थे. उनके परिवार में पत्नी और बेटा-बेटी थे, जोकि इसी घर में एकसाथ रहते थे. बेटे ने बताया कि जब वो सुबह करीब साढ़े पांच बजे मॉर्निंग वॉक से लौटा तो उसने अपने मां-पिता और बहन के शव देखे, जिसके बाद उसने पड़ोसियों को इसके बारे में बताया, जिन्होंने पुलिस को फोन किया.  

Advertisement

चोरी या लूट के लिए नहीं दिया गया वारदात को अंजाम 

घटनास्थल पर मौजूद पुलिस अधिकारी ने कहा कि क्राइम टीम और फोरेंसिक टीमों को बुलाया गया है. शुरुआती जांच में घर में कोई तोड़फोड़ देखने को नहीं मिली है और न ही कोई सामान इधर-उधर हुआ है. इससे ये साबित होता है कि इस वारदात को किसी लूट या चोरी के लिए अंजाम नहीं दिया गया है. 

मृतक राजेश के रिश्तेदार ने क्या बताया? 

वहीं परिवार के इकलौते बचे सदस्य अर्जुन के मामा ने बताया कि वो राजेश कुमार की पत्नी के सगे भाई यानी साले हैं. उन्होंने कहा, "मुझे इस घटना को लेकर मेरे भांजे (अर्जुन) का कॉल आया था. राजेश आर्मी से रिटायर थे और फिलहाल सिक्योरिटी ऑफिसर के तौर पर काम कर रहे थे. जबकि उनकी बेटी एक कॉलेज की स्टूडेंट थी. इसी दौरान उन्होंने आशंका जताई कि हो सकता है कि पैसों को लेकर हुए विवाद की वजह से इस वारदात को अंजाम दिया गया हो. 

साउथ दिल्ली में ट्रिपल मर्डर, नेब सराय इलाके में मां-बाप और बेटी की चाकू गोदकर हत्या

AAP विधायक ने क्या कहा? 

इस घटना के बाद देवली से AAP के विधायक प्रकाश जारवाल तुरंत पीड़ित के घर पहुंचे और पीड़ित परिवार के प्रति दुख जताया. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, "ये बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. उनका बेटा मुझसे कह रहा है कि मैं अब किसके लिए जिंदा रहूं. किसी ने घर में घुसकर पीड़ितों का चाकू से गला रेत दिया." 

Advertisement

घटनास्थल पर स्पेशल सीपी मधुप तिवारी और डीसीपी साउथ, ज्वाइंट सीपी साउथ रेंज भी पहुंचे. फॉरेंसिक टीम ने सबूत जुटाए. इसके अलावा आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की तलाश की जा रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement