दिल्ली में गुरुवार रात फिर एक लड़की से बलात्कार की कोशिश हुई. घटना रात 10 बजे अमन विहार इलाके की है.
यहां दो बदमाशों ने लड़की को कार में खीच लिया. लड़की के चिल्लाने पर म्यूजिक तेज कर दिया और रेप की कोशिश की. इसी दौरान लड़की बहादुरी दिखाते हुए कार से नीचे कूद गई. हालांकि लड़की का पैर कार के नीचे आ गया और वो बुरी तरह से घायल हो गई है.
गौरतलब है कि कैबिनेट ने महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों को रोकने से जुड़ा आपराधिक कानून संशोधन विधेयक को मंजूरी दे दी है. इससे पहले सहमति से सेक्स की उम्र 18 साल से घटाकर 16 साल करने पर मंत्री समूह में एक राय बन गई थी.
यौन उत्पीड़न की जगह विधेयक में बलात्कार शब्द का ही इस्तेमाल होगा, यानी पीड़ित हर सूरत में महिला ही होगी. ये मांग खास तौर पर महिला संगठनों की थी. इसके अलावा पीछा करने और छिप कर देखने जैसे मुद्दों को गैर ज़मानती अपराधों के दायरे में डाला गया है. इस मामले में झूठी शिकायत होने पर सजा का कोई प्रावधान नहीं है.