scorecardresearch
 

दिल्‍ली: मेट्रो फ्लाईओवर गिरने से दो की मौत

दिल्‍ली के शकरपुर इलाके में रविवार सुबह ही निर्माणाधीन मेट्रो फ्लाइओवर का हिस्‍सा गिर जाने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि 15 से ज्‍यादा लोग घायल हो गए.

Advertisement
X
शक्‍करपुर में हादसा
शक्‍करपुर में हादसा

दिल्‍ली के शकरपुर इलाके में रविवार सुबह ही निर्माणाधीन मेट्रो फ्लाइओवर का हिस्‍सा गिर जाने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि 15 से ज्‍यादा लोग घायल हो गए. इस हादसे में एक ब्‍लूलाइन बस समेत कई वाहन भी दब गए हैं.

रूट नंबर 39 की ब्‍लूलाइन बस इस हादसे की चपेट में आ गई. मलबे में 35 लोगों के फंसे होने की आशंका है. फंसे हुए लोगों को बचाने का काम जारी है. नौ लोगों को मलबे से निकाला जा चुका है.

दिल्‍ली मेट्रे रेल कारपोरेशन (डीएमआरसी) ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं और एक आपात बैठक भी बुलाई है. यह हादसा क्रेन के फिसलने की वजह से हुआ. इस मामले में अज्ञात व्‍यक्ति के खिलाफ धारा 288, 337,338, 304-ए के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Advertisement
Advertisement