अब मशहूर एक्टर अनुपम खेर भी राष्ट्रवाद पर छिड़ी बहस में कूद गए हैं. दिल्ली यूनिवर्सिटी में मचे घमासान और गुरमेहर कौर के वायरल संदेश पर उन्होंने ट्वीट किया.
अनुपम खेर ने लिखा कि अब असहिष्णुता की गैंग वापस लौट आई है. उनके नारे अलग हैं लेकिन चेहरे वही हैं.
The Intorant Gang is back. Same faces, different slogans.:) #Intolerance #AwardWapsi #Emergency #DemonitisationDisaster #BharatKeTukde
— Anupam Kher (@AnupamPkher) February 28, 2017
इस ट्वीट के बाद उन्होंने एक और संदेश पोस्ट किया. इस संदेश में खेर का कहना था कि लोग जितना देशभक्ति के जज्बे पर सवाल उठाते हैं, वो उतना ही बढ़ता जाता है.
ये देशभक्ति का जज़्बा भी कमाल का जज़्बा है। जितना 'कुछ लोग' इसपे अटपटे सवाल उठाते है, उतना ही ये गहरा होता जाता है। जय हो।🇮🇳
— Anupam Kher (@AnupamPkher) February 28, 2017
अनुपम खेर को विचारधारा के स्तर पर बीजेपी का करीबी माना जाता है. पिछले साल जेएनयू में छिड़ी राष्ट्रवाद की बहस में भी उन्होंने जोर-शोर से हिस्सा लिया था. उनकी पत्नी किरण खेर बीजेपी सांसद हैं.