दिल्ली के खजूरी खास इलाके में आज भारी बवाल हुआ. इस महीने की 10 तारीख को वहां एक स्कूल में भगदड़ मची थी, जिसमें 5 छात्राओं की मौत हो गई थी.
मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा
वहां के अभिभावक आज उसी घटना की सीबीआई जांच की मांग करते हुए सड़क पर उतर आए. मृतकों के परिजन 5-5 लाख रुपये मुआवजे की भी मांग कर रहे हैं. स्कूल के अभिभावकों और स्थानीय लोगों ने खजूरी खास चौक पर जाम लगा दिया और जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पथराव करने लगे. इसके बाद पुलिस ने भी लाठीचार्ज किया. गुस्साए लोगों ने बाद में एक डीटीसी बस को आग लगा दी.