scorecardresearch
 

दिल्ली विधानसभा में बोले AAP विधायक- कपिल मिश्रा को किया जाए गिरफ्तार

दिल्ली के करावल नगर से बीजेपी विधायक मोहन सिंह विष्ट ने विधानसभा में चर्चा के दौरान आम आदमी पार्टी के विधायक दिलीप पांडे को टोकते हुए सदन को गुमराह न करने की अपील की.

Advertisement
X
Delhi Assembly (PTI)
Delhi Assembly (PTI)

Advertisement

  • AAP विधायक दिलीप पांडे ने कविता के जरिए कसा तंज
  • BJP विधायक मोहन सिंह बिष्ट बोले- न किया जाए गुमराह
आम आदमी पार्टी (AAP) के तिमारपुर से विधायक दिलीप पांडे ने दिल्ली विधानसभा में उपराज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान नार्थ-ईस्ट दिल्ली में हुई हिंसा का जिक्र किया. इस दौरान दिलीप पांडे ने भारतीय जनता पार्टी के नेता कपिल मिश्रा की गिरफ्तारी की मांग उठाई.

AAP विधायक दिलीप पांडे ने कहा कि पिछले कई दिनों से दिल्ली जिस हिंसा से जूझ रही है, उसमें कई लोगों की जान जा चुकी है. ईश्वर उन सभी दिवंगत आत्माओं को अपनी शरण मे जगह दें. साथ ही पीड़ित परिवारों को इस दुख को सहने की शक्ति दे. हालांकि यह जानना जरूरी है कि यह नफरत की आग शुरू कहां से हुई?

दिल्ली विधानसभा में हुई बहस...

Advertisement

आम आदमी पार्टी के विधायक दिलीप पांडे को चर्चा के दौरान करावल नगर से बीजेपी विधायक मोहन सिंह विष्ट ने टोकते हुए दिल्ली विधानसभा को गुमराह न करने की अपील की. इसके जवाब में दिलीप पांडे भी भाजपा विधायकों से बहस करते नजर आए. आगे दिलीप पांडे ने कहा, 'दिल्ली में कानून व्यवस्था बिगड़ने की बात करने पर भाजपा के साथियों को तकलीफ हो रही है.'

हिंसा पर सोनिया के 5 सवाल- दिल्ली जल रही थी तो कहां थे अमित शाह और केजरीवाल?

इस दौरान दिलीप पांडे ने सदन में एक कविता भी सुनाई- 'लगा के आग शहर को बादशाह ने कहा, उठा है दिल में तमाशे का शौक बहुत, और झुका के सिर सभी शाहपरस्त बोल उठे, हुजूर का शौक सलामत रहे.'

हिंसा पर HC का निर्देश- लोगों के बीच जाएं CM, पीड़ितों को मुआवजा दे सरकार

दिलीप पांडे ने कहा, 'एक तारीख तय होती है, जब भाजपा का एक नेता पुलिस अधिकारी के बगल में खड़े होकर धमकी देता है. मैं सदन से मांग करता हूं कि कपिल मिश्रा की गिरफ्तारी हो.'

Advertisement
Advertisement