scorecardresearch
 

ओवैसी बोले- सरकार समर्थित है दिल्ली हिंसा, अब कार्रवाई का वक्त

दिल्ली हिंसा में करीब 100 लोग घायल हुए हैं. फायर ब्रिगेड को भजनपुरा इलाके से अब तक 45 आगजनी की कॉल आ चुकी है. एक फायर ब्रिगेड की गाड़ी पर भी पथराव किया गया है जबकि एक गाड़ी में आग भी लगा दी गई है जिसके कारण तीन फायर कर्मी घायल भी हुए हैं.

Advertisement
X
AIMIM सांसद असद्दुीन ओवैसी (फोटो-PTI)
AIMIM सांसद असद्दुीन ओवैसी (फोटो-PTI)

Advertisement

  • 'बिना कारण पुलिस लोगों को नीचा दिखा रही है'
  • उत्तर-पूर्वी दिल्ली में तीसरे दिन भी तनाव
  • दिल्ली हिंसा में अबतक 7 लोगों की मौत

एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने दिल्ली हिंसा पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. सांसद ओवैसी ने दिल्ली हिंसा को राज्य प्रायोजित बताया है . उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी का एक पूर्व विधायक इलाके के डीसीपी को अल्टीमेटम देता है तो ये बताता है कि उसे ऊपर से अनुमति मिली हुई है. उन्होंने कहा कि सरकार ने सख्ती क्यों नहीं की.

ओवैसी ने कहा कि अगर सरकार को इस बात की जानकारी थी कि ट्रंप के दौरे के दौरान हिंसा हो सकती है तो उन्होंने कार्रवाई क्यों नहीं की. उन्होंने कहा कि ये साम्प्रदायिक हिंसा नहीं है बल्कि सरकार समर्थित हिंसा है.

ओवैसी ने कहा है कि दिल्ली पुलिस बिना कारण भारतीयों का सम्मान छीन रही है और उनका अपमान कर रही है. ओवैसी ने कहा कि अब कार्रवाई का वक्त है.

Advertisement

बता दें कि दिल्ली हिंसा में अबतक एक कॉन्स्टेबल समेत 7 लोगों की मौत हो चुकी है. मरने वालों में 1 कॉन्स्टेबल और 6 नागरिक हैं. इस बीच हिंसा का वीडियो वायरल हो रहा है.

सख्त सजा के हकदार ऐसे पुलिसकर्मी

ऐसे ही एक वीडियो पर ट्वीट करते हुए ओवैसी ने गृह मंत्री अमित शाह पर वार किया है. ओवैसी ने ट्वीट करते हुए लिखा, "अमित शाह आपकी पुलिस भारतीयों का सम्मान छीन रही है और बिना कारण उन्हें नीचा दिखा रही है. अभी कार्रवाई करें, ये पुलिसकर्मी कठोरतम कानूनी सजा के हकदार हैं."

tweet_022520114542.jpg

दिल्ली में तीसरे दिन भी हाई टेंशन

बता दें कि उत्तर पूर्वी दिल्ली में सीएए को लेकर भड़की हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. तीसरे दिन भी मौजपुर-बाबरपुर इलाके में सुबह से ही पथराव हुआ है और जानकरी के मुताबिक, इस इलाके में हालात अभी पूरी तरह तनावपूर्ण बने हुए हैं. आज सुबह उपद्रवियों ने 5 मोटरसाइकिलों में आग लगा दी.

पढ़ें- हिंसा से चरमराई मेट्रो सर्विस, दिल्ली में 5 स्टेशन बंद, आज सुबह भी पत्थरबाजी

दिल्ली हिंसा में करीब 100 लोग घायल हुए हैं. फायर ब्रिगेड को भजनपुरा इलाके से अब तक 45 आगजनी की कॉल आ चुकी है. एक फायर ब्रिगेड की गाड़ी पर भी पथराव किया गया है जबकि एक गाड़ी में आग भी लगा दी गई है जिसके कारण तीन फायर कर्मी घायल भी हुए हैं.

Advertisement

पैरा मिलिट्री फोर्स की 35 कंपनियां तैनात

दिल्ली में बगड़ते हालत को देखते हुए अर्द्धसैनिक बलों की 35 कंपनियां तैनात कर दी गई है. इसके अलावा यहां पर स्पेशल सेल, क्राइम ब्रांच, आर्थिक अपराध शाखा के पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की गई है. दिल्ली के अलग-अलग जिलों से स्थानीय पुलिस को भी बुला लिया गया है. हालात को देखते हुए दिल्ली के इस इलाके में एक महीने के लिए धारा-144 लगा दी गई है.

Advertisement
Advertisement