scorecardresearch
 

संसद में गूंजेगा दिल्ली हिंसा का मुद्दा, कांग्रेस मांगेगी अमित शाह का इस्तीफा

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि मोदी सरकार लॉ ऑर्डर के मुद्दे पर बुरी तरह से फेल हो गई है. मुझे लगता है कि हिंसा करने वालों और पुलिस अधिकारियों के एक सेक्शन के बीच किसी तरह की साठ गांठ रही होगी, इसकी वजह से हत्याएं हुई, आगजनी हुई.

Advertisement
X
दिल्ली हिंसा के विरोध में प्रदर्शन करते कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी (फोटो- पीटीआई)
दिल्ली हिंसा के विरोध में प्रदर्शन करते कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी (फोटो- पीटीआई)

Advertisement

  • सोमवार से संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण
  • कांग्रेस उठाने जा रही है दिल्ली हिंसा का मामला
  • दोनों सदनों में कांग्रेस करेगी सरकार का विरोध

दिल्ली हिंसा का मामला संसद में उठने जा रहा है. सोमवार से बजट सत्र का दूसरा चरण शुरू होने जा रहा है. इस दौरान कांग्रेस दिल्ली हिंसा के मुद्दे को जोर-शोर से उठाने जा रही है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक दिल्ली हिंसा में पुलिस की नाकामियों को लेकर कांग्रेस गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग करने वाली है.

लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि दिल्ली की हिंसा को कांग्रेस पूरी ताकत के साथ उठाएगी और ये सवाल पूछेगी कि दिल्ली में आखिर हिंसा कैसे हुई. इस मुद्दे पर कांग्रेस संसद के दोनों सदनों में स्थगन प्रस्ताव पेश कर सकती है.

Advertisement

लॉ एंड ऑर्डर पर सरकार फेल

अधीर रंजन चौधरी ने पीटीआई से बात करते हुए कहा, "ये सरकार लॉ ऑर्डर के मुद्दे पर बुरी तरह से फेल हो गई है. मुझे लगता है कि हिंसा करने वालों और पुलिस अधिकारियों के एक सेक्शन के बीच किसी तरह की साठ-गांठ रही होगी, इसकी वजह से हत्याएं हुई, आगजनी हुई और दुनिया भर में हमारी छवि खराब हुई, ये हमारे लिए बहुत चिंता की बात है"."

अमित शाह के इस्तीफे की होगी मांग

कांग्रेस नेता ने कहा कि हम सदन के पटल पर गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग करेंगे. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद अभिषेक सिंघवी ने कहा कि कांग्रेस संसद में इस मुद्दे को उठाएगी और सरकार से जवाब मांगेगी. उन्होंने कहा कि हम देश को बता देना चाहते हैं कि हम अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी ताकत के साथ और बिना डरे हुए करेंगे.

पढ़ें-जो देश बांटना चाहते हैं उनके दिल में खौफ पैदा करना NSG का काम: अमित शाह

दिल्ली पुलिस पर पक्षपात का आरोप

पीटीआई के मुताबिक कांग्रेस और दूसरी विपक्षी पार्टियों ने दिल्ली हिंसा के दौरान पुलिस पर पक्षपात और समय पर काम न करने का आरोप लगाया है. इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की अमित शाह के इस्तीफे की मांग की थी. इसके अलावा कांग्रेस ने केंद्र को राजधर्म याद दिलाया था. कांग्रेस की सर्वोच्च निर्णय संस्था कांग्रेस वर्किंग कमेटी ने भी इस मुद्दे पर प्रस्ताव पारित किया था और केंद्र और दिल्ली सरकार से जवाब मांगा था.

Advertisement

दिल्ली हिंसा: खौफ के चलते इलाके से पलायन कर रहे थे मुसलमान, लोग बोले- आप सुरक्षित हैं

दिल्ली हिंसा में हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल समेत 41 लोगों की जान गई है. इस हिंसा में 200 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं.

Advertisement
Advertisement