नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के नाम पर दिल्ली में हुई हिंसा (Delhi Violence) में अबतक 27 लोगों की मौत हो चुकी है. बुधवार को दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने हिंसा प्रभावित इलाकों में मार्च किया. हिंसा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बुधवार को बयान दिया और दिल्लीवालों से शांति की अपील की. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी एक्शन में हैं. उन्होंने हिंसा प्रभावित नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली का दौरा किया और लोगों से बातचीत की.हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा करने के बाद अजीत डोभाल नॉर्थ ब्लॉक पहुंचे और गृह मंत्री अमित शाह को हालात की जानकारी दी.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने yR हिंसाग्रस्त इलाकों का दौरा किया. सीएम केजरीवाल ने शांति बनाए रखने की अपील की.
जानें, बुधवार को दिनभर क्या हुआ
12.06 बजे- दिल्ली के विशेष पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव ने नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली की स्थिति का जायजा लिया. इलाके में भारी सुरक्षाबलों की तैनाती है.
Delhi Special Commissioner of Police SN Srivastava take stock of the situation in Northeast Delhi. Security deployed at various locations in the area. #DelhiViolence pic.twitter.com/N38uzAhW64
— ANI (@ANI) February 26, 2020
11.13 बजे- एक्टर कमल हासन ने दिल्ली हिंसा को लेकर दिए गए रजनीकांत के बयान की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि शाबाश मेरे दोस्त रजनीकांत. ये अच्छा है. यह एक अलग तरीका नहीं है. बधाई.
9.53 बजे- दिल्ली हिंसा में मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. 2 और लोगों की मौत हो गई है, जिसके बाद आंकड़ा 27 पहुंच गया है. LNJP हॉस्पिटल में 2 और घायलों की मौत हुई है, वहीं GTB हॉस्पिटल में 25 घायलों की मौत हुई है.
9.47 बजे- एक्टर रजनीकांत ने दिल्ली हिंसा पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इसे गृह मंत्रालय की असफलता बताया है. साथ ही ये खुफिया एजेंसियों की नाकामी है. उन्होंने कहा कि विरोध शांतिपूर्ण तरीके से हो सकता है लेकिन हिंसक तरीके से नहीं.
Rajinikanth: It is an intelligence failure and hence Home Ministry also failed. Protests can happen peacefully but not in a violent manner. If violence breaks out, it should be dealt with iron hands. #NortheastDelhi pic.twitter.com/idRpHOtCEU
— ANI (@ANI) February 26, 2020
9.29 बजे- दिल्ली हिंसा में मरने वाली की संख्या 25 हो गई है. जीटीबी हॉस्पिटल के चिकित्सा अधीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि इलाज के दौरान तीन और लोगों की मौत हो गई. जीटीबी हॉस्पिटल में 24 घायलों और LNJP हॉस्पिटल में एक घायल की मौत हुई है.
Sunil Kumar, Medical Superintendent, Guru Teg Bahadur (GTB) Hospital: The death toll has risen to 25 as 3 more died during medical treatment. #NortheastDelhi pic.twitter.com/IsUTHIP0GV
— ANI (@ANI) February 26, 2020
8.48 बजे- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और NSA अजीत डोभाल के बीच करीब 2 घंटे बैठक चली. इस मुलाकात में अजीत डोभाल ने सिलसिलेवार तरीके से हिंसाग्रस्त इलाकों की जानकारी गृह मंत्री को दी. साथ ही गृह मंत्री को यह भी बताया कि दिल्ली में हालात अब तेजी से सामान्य हो रहे हैं और शांति की स्थिति है. NSA अजीत डोभाल गृह मंत्रालय से निकलते हुए कहा कि दिल्ली में सब शांति है.
8.20 बजे- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक करने के बाद अजीत डोभाल गृह मंत्रालय से निकल लिए हैं. गृह सचिव अजय कुमार भल्ला और दिल्ली पुलिस के कमिश्नर अमूल्य पटनायक भी बैठक में थे.
Delhi: National Security Advisor (NSA) Ajit Doval leaves from the Ministry of Home Affairs (MHA) after his meeting with Union Home Minister Amit Shah. Home Secretary Ajay Kumar Bhalla and Delhi Police Commissioner Amulya Patnaik were also present at the meeting. #NortheastDelhi pic.twitter.com/2OtipMgPfe
— ANI (@ANI) February 26, 2020
7.45 बजे- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने हिंसाग्रस्त इलाकों का दौरा किया. इस दौरान सीएम केजरीवाल ने शांति बनाए रखने की अपील की है. सीएम केजरीवाल ने कहा कि नुकसान सबका हो रहा है. शांति बनाए रखें. वहीं उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि अफवाहों में न आएं और शांति बनाए रखें.
Delhi CM Arvind Kejriwal and Deputy CM Manish Sisodia are visiting sensitive areas in #NortheastDelhi and interacting with the local residents there, to take stock of the situation of the area. pic.twitter.com/khsoWN9pLh
— ANI (@ANI) February 26, 2020
7.19 बजे- दिल्ली पुलिस के पीआरओ एमएस रंधावा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि हिंसा मामले में अब तक 106 लोगों को गिरफ्तार किया गया. मामले में 18 FIR दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई जारी है. प्रभावित इलाकों में भारी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया है. ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है. उन्होंने कहा कि जिनके छतों पर पत्थर दिखे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
7.05 बजे- अजीत डोभाल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक रहे हैं. बैठक में आईबी के अधिकारी और गृह सचिव भी शामिल हैं.
6.40 बजे- दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल कुछ ही देर में हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे. वह किसी भी पल पहुंच सकते हैं.
6.36 बजे- दिल्ली हिंसा में मारे गए अंकित शर्मा को लेकर दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने ट्वीट किया है. उन्होंने कहा कि ऐसा दुस्साहसिक अपराध एक राजनीतिक साज़िश का हिस्सा है. इसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा एक तय वक़्त की सीमा में होनी चाहिए. स्वर्गीय शहीद अंकित शर्मा की शहादत ख़ाली नहीं जाएगी. दुख की इस घड़ी में उनके परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं.
6.10 बजे- हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा करने के बाद अजीत डोभाल नॉर्थ ब्लॉक पहुंचे. अजीत डोभाल ने गृह मंत्री अमित शाह को हिंसाग्रस्त इलाकों का दौरा करने के बाद पूरे हालात की जानकारी दी.
5.50 बजे- दिल्ली सरकार शहीद रतन लाल के परिवार को 1 करोड़ रुपये और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देगी. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में इसकी घोषणा की.
Delhi CM Arvind Kejriwal in Delhi Assembly: I want to assure the family of Delhi Police Head Constable Rattan Lal ji that we will take care of them. We will give a compensation of Rs 1 Crore and a job to a member of his family. pic.twitter.com/ifh9UernLI
— ANI (@ANI) February 26, 2020
5.30 बजे- नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में ड्रोन से निगरानी की जा रही है. एनएसए अजीत डोभाल स्थानीय लोगों से बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैंने लोगों से मुलाकात की. पीएम मोदी और गृह मंत्री ने शांति बहाल के निर्देश दिए हैं. अजीत डोभाल ने कहा कि इलाके में सभी लोग अमन की बात कर रहे हैं. अजीत डोभाल ने कहा कि कुछ अपराधी हिंसा फैलाते हैं. लोग उन्हें अलग करने की कोशिश कर रहे हैं. पुलिस यहां पर है और अपना काम कर रही है. हम पीएम और गृह मंत्री के आदेश पर यहां पर हैं. यहां पर अमन होगा. उन्होंने कहा कि इस देश से जो भी प्यार करता है उसको मेरा ये संदेश हैं कि वो समाज से और अपने पड़ोसी से भी प्यार करें. सभी को शांति से रहना चाहिए. लोगों को एक दूसरे की दिक्कत का समाधान करना चाहिए.
Delhi: Situation being monitored in areas of #NortheastDelhi with the help of drone. National Security Advisor (NSA) Ajit Doval is taking stock of the situation here. pic.twitter.com/e2uaFBnAjX
— ANI (@ANI) February 26, 2020
5.26 बजे- हिंसा पर आम आदमी पार्टी ने चिंता जताते हुए पीएम मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से तुरंत हस्तक्षेप कर दिल्ली में शांति बहाल कराने की मांग की है. दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष गोपाल राय ने कहा कि हिंसा शुरू होने के दौरान ही पुलिस को उपर से आदेश मिले होते तो स्थिति को भयावह होने से रोका जा सकता था.
5.18 बजे- प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस मुख्यालय से गांधी स्मृति तक कांग्रेस मार्च निकाल रही है. हालांकि, गांधी स्मृति से पहले जनपथ मार्ग पर ही कांग्रेस के मार्च को रोक दिया गया है.
5.15 बजे- सीबीएसई ने नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में होने वाली कल की परीक्षा को स्थगित कर दिया है. नई तारीख अभी नहीं जारी की गई है. दिल्ली के बाकी इलाकों में तय समय के मुताबिक ही परीक्षा होगी.
CBSE postpones the following subject exams scheduled for tomorrow in North East Part of Delhi.
Exams in rest of Delhi shall be conducted as scheduled.
The next date of exam for affected students will be notified shortly. pic.twitter.com/rLraVmLJQP
— ANI (@ANI) February 26, 2020
5.09 बजे- अजीत डोभाल इस वक्त घोंडा इलाके में हैं और लोगों से बातचीत कर रहे हैं.
4.49 बजे- NSA अजीत डोभाल मौजपुर में हालात का जायजा ले रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि पुलिस मुस्तैदी से काम कर रही है. वह स्थानीय लोगों से बातचीत कर रहे हैं.
4.40 बजे- सीलमपुर से निकलने के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल मौजपुर पहुंचे हैं.
Delhi: National Security Advisor (NSA) Ajit Doval reaches Maujpur area to take stock of the situation there. #NortheastDelhi pic.twitter.com/uLrI5eGw2C
— ANI (@ANI) February 26, 2020
4.27 बजे- दिल्ली में हुए दंगे के मामले में भड़काऊ बयानों को लेकर एफआईआर दर्ज करने से जुड़ी याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को गुरुवार तक जवाब देने का निर्देश दिया है. कोर्ट के निर्देश के बाद दिल्ली पुलिस कमिश्नर सभी वीडियो देखेंगे और गुरुवार को जवाब देंगे. हेट स्पीच को लेकर सभी वीडियो देखने के बाद दिल्ली पुलिस कमिश्नर की तरफ से हाई कोर्ट में अपना जवाब दाखिल किया जाएगा. हाई कोर्ट गुरुवार दोपहर 2:15 बजे पुलिस का जवाब सुनेगा.
4.15 बजे- दिल्ली हाई कोर्ट ने 4 वीडियो देखा. कोर्ट ने बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर और प्रवेश वर्मा का वीडियो देखा.
ये भी पढ़ें- हिंसा पर सोनिया के 5 सवाल- दिल्ली जल रही थी तो कहां थे अमित शाह और केजरीवाल?4.00 बजे- कांग्रेस नेता मार्च निकाल रहे हैं. वे गांधी स्मृति की ओर बढ़ रहे हैं.
Congress leaders and workers take out 'peace march' over violence in Delhi. They are heading towards Gandhi Smriti. pic.twitter.com/jrXJvGk7wB
— ANI (@ANI) February 26, 2020
03.30 PM- दिल्ली पुलिस के पांच आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं. संजय भाटिया डीसीपी सेंट्रल बनाए गए हैं.