scorecardresearch
 

जज के ट्रांसफर पर कांग्रेस ने मोदी-शाह से पूछे सवाल, बताया ‘हिट एंड रन’ केस

दिल्ली हाई कोर्ट के जज का ट्रांसफर होने पर कांग्रेस पार्टी केंद्र सरकार पर निशाना साध रही है. बुधवार को दिल्ली हाई कोर्ट ने हिंसा पर सुनवाई करते हुए दिल्ली पुलिस के काम कर सवाल खड़े किए थे.

Advertisement
X
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने उठाए सवाल
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने उठाए सवाल

Advertisement

  • हाई कोर्ट जज के ट्रांसफर पर कांग्रेस हमलावर
  • कांग्रेस प्रवक्ता ने मोदी-शाह से पूछे सवाल
  • सुरजेवाला ने बताया ‘हिट एंड रन’ केस

दिल्ली हिंसा और उसके बीच हाई कोर्ट के जस्टिस के हुए ट्रांसफर के मसले पर कांग्रेस पार्टी लगातार हमलावर है. कांग्रेस के बड़े नेताओं के बाद अब पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी ट्वीट कर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है. कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि ऐसा लग रहा है कि देश में न्याय करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.

रणदीप सुरजेवाला बोले कि भाजपा के विषैले और भड़काऊ बयान देने वाले नेताओं के खिलाफ सुनवाई कर रहे दिल्ली हाइकोर्ट के वरिष्ठ जज एस. मुरलीधर का रातों-रात तबादला कर दिया गया. कांग्रेस नेता ने इस घटना की तुलना हिट एंड रन केस से की.

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर निशाना साधते हुए उनपर तीन सवाल दागे और हिंसा पर जवाब मांगा.

Advertisement

1. क्या आपको यह डर था कि यदि आपकी पार्टी के नेताओं की स्वतंत्र व निष्पक्ष जांच की जाएगी, तो दिल्ली की हिंसा, आतंक व अफरा-तफरी में आपकी खुद की मिलीभगत का पर्दाफाश हो जाएगा?

2. निष्पक्ष व प्रभावशाली न्याय सुनिश्चित किए जाने से रोकने के लिए आप कितने जजों का ट्रांसफर करेंगे?

3. क्या आपके पास अपनी ही पार्टी के नेताओं द्वारा दिए गए विषैले बयानों को उचित ठहराने का कोई रास्ता नहीं था, इसलिए आपने उस जज का ही ट्रांसफर कर दिया, जिसने पुलिस को आपकी पार्टी के नेताओं की जांच करने का आदेश दिया था?

रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा सरकार की न्यायपालिका पर अनर्थक दबाव बनाने तथा बदला लेने का यह पहला मामला नहीं है. उन्होंने कहा कि गुजरात दंगों में पीएम मोदी-अमित शाह के खिलाफ वकील रहे सुप्रीम कोर्ट के प्रसिद्ध सीनियर एडवोकेट गोपाल सुब्रमण्यम की नियुक्ति को मोदी सरकार ने जबरन रोक दिया व सुप्रीम कोर्ट कॉलिजियम के आदेशों की परवाह नहीं की. इसके अलावा कांग्रेस प्रवक्ता ने उत्तराखंड का मसला भी उठाया.

Advertisement

Delhi हिंसा की LIVE अपडेट्स पढ़ें.

बता दें कि रणदीप सुरजेवाला से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी दिल्ली हाई कोर्ट के जस्टिस मुरलीधर के ट्रांसफर पर सवाल खड़े किए. दोनों नेताओं ने ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा.

Advertisement
Advertisement