दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में हिंसा भड़कने के चार दिन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया है. पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में कहा कि शांति बहाली की कोशिश की जा रही है. पुलिस और एजेंसियों की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं. मैं दिल्ली की अपनी बहनों और भाइयों से शांति और भाईचारा बनाए रखने की अपील करता हूं. यह महत्वपूर्ण है कि माहौल शांत हो और सामान्य स्थिति जल्द से जल्द बहाल हो.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में व्याप्त स्थिति पर व्यापक समीक्षा की गई. पुलिस और अन्य एजेंसियां शांति और सामान्य स्थिति सुनिश्चित करने के लिए जमीन पर काम कर रही हैं. शांति और सद्भाव की कोशिशें जारी हैं. मैं दिल्ली की अपनी बहनों और भाइयों से हर समय शांति और भाईचारा बनाए रखने की अपील करता हूं. यह महत्वपूर्ण है कि शांत हो और सामान्य स्थिति जल्द से जल्द बहाल हो.'
Peace and harmony are central to our ethos. I appeal to my sisters and brothers of Delhi to maintain peace and brotherhood at all times. It is important that there is calm and normalcy is restored at the earliest.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 26, 2020
सोनिया ने मांगा अमित शाह का इस्तीफा
इससे पहले कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने केंद्र सरकार, केजरीवाल सरकार से लेकर दिल्ली पुलिस तक पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता नफरत की बोली बोलते रहे और सरकार ने कुछ नहीं कियाय. उन्होंने पूछा कि गृह मंत्री अमित शाह रविवार से कहां थे. सोनिया ने अमित शाह के इस्तीफे की मांग की.
Congress Interim President Sonia Gandhi:Delhi Police has remained paralysed in the last 72 hrs-around 18 lives have been lost so far, including a head constable,&hundreds are in hospital, many with gunshot injuries. Violence continues unabated on the streets of North East Delhi pic.twitter.com/c0cMWpLY7L
— ANI (@ANI) February 26, 2020
हिंसा में अब तक 20 की मौत, 200 से अधिक घायल
दिल्ली हिंसा में अबतक 20 लोगों की मौत हो गई है. सरकार और पुलिस के एक्शन में आने के बाद भी आज सुबह फिर हिंसा भड़की. दिल्ली के गोकलपुरी में आगजनी हुई. अब भी राजधानी के चार इलाके में कर्फ्यू है.दिल्ली हिंसा पर आज सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट की भी सख्त टिप्पणी आई. सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस पर सवाल उठाया, तो हाईकोर्ट ने बीजेपी नेता कपिल मिश्रा का वीडिया दिखा कर सरकार और पुलिस का आईना दिखा दिया.