scorecardresearch
 

रक्त बहा...गिरी लाश, दिल्ली हिंसा पर ममता बनर्जी की भावुक कविता

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने दिल्ली दंगों पर अपना दुख व्यक्त किया है. सीएम ममता ने अपना दुख व्यक्त करने के लिए नरक शीर्षक से एक कविता लिखी है.

Advertisement
X
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (फाइल फोटो)
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (फाइल फोटो)

Advertisement

  • राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में हिंसा
  • ममता बनर्जी ने हिंसा पर लिखी कविता

देश की राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में हिंसा देखने को मिली. जिसके कारण जान-माल का काफी नुकसान हुआ है. वहीं राजनीतिक दल भी इस हिंसा का अपने-अपने तरीकों से विरोध कर रहे हैं. इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक कविता के जरिए दिल्ली हिंसा का विरोध किया है.

यह भी पढ़ें: Delhi Violence: PM मोदी को हालात का ब्यौरा देंगे NSA डोभाल, पुलिस को फ्री हैंड

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने दिल्ली हिंसा पर अपना दुख व्यक्त किया है. सीएम ममता ने अपना दुख व्यक्त करने के लिए 'नरक' शीर्षक से एक कविता लिखी है. इस कविता को यहां पढ़ा जा सकता है....

poem_022720120027.jpgकविता

दरअसल, नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के नाम पर दिल्ली में हुई हिंसा (Delhi Violence) में अब तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है. बुधवार को दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने हिंसा प्रभावित इलाकों में मार्च किया. हिंसा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बुधवार को बयान दिया और दिल्लीवालों से शांति की अपील की.

Advertisement

यह भी पढ़ें: दिल्ली की स्थिति पर कमान संभालने के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने क्या-क्या किया?

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी एक्शन में हैं. उन्होंने हिंसा प्रभावित नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली का दौरा किया और लोगों से बातचीत की. हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा करने के बाद अजीत डोभाल नॉर्थ ब्लॉक पहुंचे और गृह मंत्री अमित शाह को हालात की जानकारी दी.

18 FIR दर्ज

पुलिस के मुताबिक दिल्ली हिंसा में अब तक 106 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं 18 FIR दर्ज की गई हैं. पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई जारी है. प्रभावित इलाकों में भारी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया है. ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है.

Advertisement
Advertisement