दिल्ली में पानी की कमी का मुद्दा भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक विधानसभा में उठाएंगे. बीजेपी के नेता विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में जल-आपूर्ति करने में आम आदमी पार्टी की सरकार पूरी तरह से विफल हुई है.
गुप्ता ने बताया कि दिल्ली के लोग पानी की कमी से बुरी तरह त्रस्त हैं. दिल्ली सरकार पानी की आपूर्ति करने की बजाय अपनी जिम्मेदारी से बचने के बहाने ढूंढने के लिए कभी हरियाणा को जिम्मेदार ठहराती है तो कभी अदालत जाने की बात कहती है और फिर पोल खुलने के डर से अदालत से केस को वापस ले लेती है.
दिल्ली जल बोर्ड में भ्रष्टाचार के लिए केजरीवाल जिम्मेदार: गुप्ता
बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता ने बताया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली जल बोर्ड के अध्यक्ष हैं और दिल्ली जल बोर्ड से संबंधित हर फैसला लेने का अधिकार उनके पास है, जिसमें ना तो उपराज्यपाल और ना ही किसी ओर का हस्तक्षेप है. गुप्ता ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से पूछा कि पिछले 3 वर्ष में जब से आम आदमी पार्टी सत्ता में आई है तब से लेकर अब तक जल बोर्ड के विभिन्न विकास कार्य ठप क्यों पड़े हैं ? और इन विकास कार्यों के ठप होने की अपनी जिम्मेदारी से वो कैसे बच सकते हैं ?
गुप्ता ने कहा कि पिछले 2 वर्ष में दिल्ली जल बोर्ड में 800 करोड़ के घाटे की जिम्मेदारी किसकी है ? केजरीवाल दिल्ली जल बोर्ड के अध्यक्ष हैं. गुप्ता ने कहा कि दिल्ली जल बोर्ड में बढ़ते हुए भ्रष्टाचार के लिए खुद केजरीवाल जिम्मेदार हैं.
विजेंद्र गुप्ता ने दिल्ली सरकार को चेतावनी दी कि दिल्ली में गहराया जल संकट और दिल्ली जल बोर्ड में बढ़ते हुए भ्रष्टाचार का मुद्दा वह सदन में उठाएंगे और सरकार की पोल खोलेंगे.
केजरीवाल ने हरियाणा सरकार को ठहराया था जिम्मेदार
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राज्य में पानी की कमी के लिए भारतीय जनता पार्टी की हरियाणा सरकार को जिम्मेदार ठहराया था. केजरीवाल ने कहा था कि बीजेपी दिल्लीवासियों के साथ गंदी राजनीति कर रही है.
एक तरफ जहां दिल्ली की जनता पानी की कमी से परेशान है तो वहीं 'आप', बीजेपी और कांग्रेस के नेता इसपर राजनीति कर रहे हैं. तीनों ही पार्टियों के नेता पानी की कमी के लिए एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. ऐसे में देखना अब होगा कि आरोप-प्रत्यारोप के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल राज्य की जनता को कब पानी की कमी से निजात दिलाएंगे.