scorecardresearch
 

दिल्ली में बारिश के बाद मौसम ने ली करवट, चेन्नई में उड़ानें डाइवर्ट

बारिश की वजह से आर्द्रता का स्तर बढ़ गया और यह 97 और 47 प्रतिशत के बीच बना रहा. मौसम कार्यालय ने आसमान में बादल छाये रहने और बहुत हल्की बारिश होने और शहर के कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी होने का अनुमान जताया है.

Advertisement
X
बीती रात दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश
बीती रात दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश

Advertisement

दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में सोमवार रात हुए बारिश के बाद मौसम ने करवट ले ली है. बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई, और सर्दी बढ़ गई है. मौसम विज्ञानियों ने मंगलवार को भी इसी तरह का मौसम बने रहने का अनुमान जताया है.

दिल्ली में सोमवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस नीचे 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान औसत से एक डिग्री सेल्सियस अधिक 24.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हालांकि, बारिश के बाद शाम करीब आठ बजे अधिकतम तापमान गिरकर 17 डिग्री सेल्सियस पर आ गया. मौसम विभाग के मुताबिक 2014 के बाद पहली बार दिसंबर में बारिश हुई है. साथ ही इसे बारिश सर्दियों में होने वाली बारिश का पहला चरण माना जा रहा है.

बारिश की वजह से आर्द्रता का स्तर बढ़ गया और यह 97 और 47 प्रतिशत के बीच बना रहा. मौसम कार्यालय ने आसमान में बादल छाये रहने और बहुत हल्की बारिश होने और शहर के कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी होने का अनुमान जताया है.

Advertisement

मौसम विज्ञानियों ने बताया, ‘मंगलवार का अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 23 और 10 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने का अनुमान है'. सर्दी और कोहरे की वजह से यातायात भी प्रभावित हुआ है. ट्रेन और हवाई यातायात पर इसका खराब असर देखने को मिला है.

रेलवे की जानकारी के मुताबिक दिल्ली में कोहरे की वजह से 15 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं जबकि 27 ट्रेनें देरी से चल रही हैं. चेन्नई एयरपोर्ट पर भी कोहरी की वजह से विजिविलटी काफी कम रही, यहां आने वाली 2 उड़ाने को बंगलुरु डाइवर्ट किया गया.

Advertisement
Advertisement