scorecardresearch
 

दिल्‍ली: क्‍यों ढह गई पांच मंजिला इमारत?

दिल्‍ली के लक्ष्‍मीनगर में एक पांच मंजिला इमारत गिर जाने के बाद मरने वालों की तादाद लगातार बढ़ती ही जा रही है. इस बीच उन वजहों की भी तलाश की जा रही है, जिससे इतना दर्दनाक हादसा हुआ. इमारत गिरने के पीछे वजहें तो कई हैं, लेकिन सबसे बड़ी वजह बताई जा रही है बेसमेंट में पानी का भरा होना.

Advertisement
X

दिल्‍ली के लक्ष्‍मीनगर में एक पांच मंजिला इमारत गिर जाने के बाद मरने वालों की तादाद लगातार बढ़ती ही जा रही है. इस बीच उन वजहों की भी तलाश की जा रही है, जिससे इतना दर्दनाक हादसा हुआ. इमारत गिरने के पीछे वजहें तो कई हैं, लेकिन सबसे बड़ी वजह बताई जा रही है बेसमेंट में पानी का भरा होना.

Advertisement

इस मलबे में न जाने कितने सपने दम तोड़ चुके हैं और कितने परिवारों के अरमान और बेहतर ज़िंदगी की उम्मीदें टूट चुकी हैं. बताया जा रहा है कि बेसमेंट में पानी भरा जाने की वजह से उसकी बुनियाद दलदल बन गई थी. यमुना में आई बाढ़ के दौरान बिल्डिंग के बेसमेंट में ज़मीन से रिस-रिसकर पानी भर गया था.

इस हादसे ने एक चमचमाते शहर की असलियत भी उधेड़ कर रख दी है. शहर बनाने और बसाने के नियम-क़ानूनों की अनदेखी की जाती है. अधिकारियों से बिल्डरों की साठगांठ और घटिया निर्माण सामग्री के कारण ही अक्‍सर ऐसा हादसे हुआ करते हैं.

वैसे बेसमेंट में पानी होने की बात भी आम हो चुकी थी. 20 अक्टूबर को आजतक के सहयोगी चैनल दिल्ली आजतक ने इस इमारत को ख़तरे का अंदेशा ज़ाहिर कर दिया था, लेकिन किसी के कान पर जूं नहीं रेंगी. हादसे की शिकार हुई बिल्डिंग ऐसी जगह पर बनी है, जहां आपदा की घड़ी में राहत पहुंचाना भी मुश्किल है.

Advertisement
Advertisement