scorecardresearch
 

दिल्‍ली: लुटेरों से बचने के प्रयास में महिला फ्लाईओवर से गिरी

पूर्वी दिल्ली में एक महिला दो मोटरसाइकिल सवार लुटेरों से खुद को बचाने के प्रयास में एकफ्लाई ओवर से गिर गई.

Advertisement
X

पूर्वी दिल्ली में एक महिला दो मोटरसाइकिल सवार लुटेरों से खुद को बचाने के प्रयास में एकफ्लाई ओवर से गिर गई.

Advertisement

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना रात साढ़े नौ बजे के करीब करकरी मोड़ फ्लाईओवर पर हुई. उस समय पीड़ित महिला मधुमिता अपने कार्यालय से घर लौट रही थी. मधुमिता लक्ष्मी नगर में काम करती है.

उन्होंने कहा कि महिला ने फ्लाईओवर पर चलना शुरू किया था कि दो लुटेरों ने दुर्व्‍यवहार किया. वह करीब पांच से छह फुट से गिर गई, जिससे उन्हें कुछ चोट आई है.

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘दोनों आदमी उनका बैग छीनने का प्रयास कर रहे थे.’’ गंभीर रूप से घायल महिला को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

Advertisement
Advertisement