scorecardresearch
 

दिल्ली: महिला पुलिस को भी रात में लगता है डर

दिल्ली में सिर्फ आम महिलाओं और लड़कियों को डर नहीं लगता. बल्कि दिल्ली की महिला पुलिस भी रात में अकेले निकलने से डरती है.

Advertisement
X

दिल्ली में सिर्फ आम महिलाओं और लड़कियों को डर नहीं लगता. बल्कि दिल्ली की महिला पुलिस भी रात में अकेले निकलने से डरती है.
देर रात घर से थाने आने और थाने से घर जाने के लिए महिला पुलिसकर्मी अब पिक-ड्रॉप की फैसिलिटी मांग रही हैं.

Advertisement

लेकिन पुलिस के आला अफसरों ने इस मांग पर चुप्पी साध ली है. उन्हें डर है कि अगर महिला पुलिसकर्मियों की ये मांग मान ली गई तो दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था पर और सवाल उठेंगे.

गौरतलब है कि रविवार को सोनिया के भाषण में भी महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चिंता दिखी. उन्होंने अपने भाषण में कहा कि महिलाओं के लिए कड़े कानून बनाने की जरुरत है. AICC की बैठक में दिल्ली गैंगरेप का जिक्र हुए सोनिया गांधी ने कहा कि गैंगरेप ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया और उस बहादुर लड़की की मौत जाया नहीं जाएगी. उन्होंने कहा कि गैंगरेप केस में सरकार न्याय दिलाएगी. उन्होंने जोर दिया कि हर महिला और हर लड़की को सुरक्षा का अधिकार है.

Advertisement
Advertisement