दिल्ली के 1,100 रामलीला स्थलों पर बुधवार को बुराई के प्रतीक रावण के पुतलों के साथ मधुमेह के प्रति अज्ञानता के पुतले भी जलाए जाएंगे.
दिल्ली के रामलीला महासंघ ने सनोफी डायबिटीज ब्यू फोर्टनाइट के साथ साझेदारी में मंगलवार से 10 दिनों का मधुमेह जागरूकता अभियान शुरू किया. इस अभियान को 'डायबिटीज की परेशानियों का रावण जलाओ' नाम दिया गया है. दिल्ली के 1,100 रामलीला स्थलों पर दशहरा के बाद भी यह अभियान जारी रहेगा.
सनोफी डायबिटीज ब्यू फोर्टनाइट एक गैर सरकारी संगठन हील फाउंडेशन, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, अंतर्राष्ट्रीय मधुमेह महासंघ तथा भारतीय पुरातात्विक सर्वेक्षण (एएसआई) की एक पहल है.