scorecardresearch
 

डीयू के दाखिले में दिल्‍लीवालों को मिले प्राथमिकता: विजय गोयल

दिल्ली के छात्रों को डीयू दाखिले में तरजीह मिले. बीजेपी नेता विजय गोयल ने अब ये मांग उठाई है. कंस्टीट्यूशनल क्लब में एडमिशन के लिए आयोजित सेमिनार में विजय गोयल ने कहा कि डीयू में दाखिले की लिए अभी पूरी तरह पारदर्शी सिस्टम नहीं है.

Advertisement
X

दिल्ली के छात्रों को डीयू दाखिले में तरजीह मिले. बीजेपी नेता विजय गोयल ने अब ये मांग उठाई है. कंस्टीट्यूशनल क्लब में एडमिशन के लिए आयोजित सेमिनार में विजय गोयल ने कहा कि डीयू में दाखिले की लिए अभी पूरी तरह पारदर्शी सिस्टम नहीं है. छात्रों को अभी भी दाखिले के लिए भटकना पड़ता है.

Advertisement

बीजेपी नेता ने डीयू में सामान्य वर्ग के लिए सीटें बढ़ाने के लिए वकालत की भी की. सेमिनार में छात्रों के सवालों का जवाब देने के लिए डीयू के वाइस चांसलर दीपक पेंटल मौजूद थे.

पेंटल ने डीयू में दिल्ली के छात्रों को तरजीह दने की मांग को सिरे से खारिज करते हुए मौजूदा सिस्टम को भी बेहतर बताया. विजय गोयल के बयान पर वाइस चांसलर दीपक पेंटल का कहना है कि डीयू सेंट्रल यूनिवर्सिटी है और इसमें ऐसा कोई नियम लागू नहीं हो सकता.

Advertisement
Advertisement