चिलचिलाती गर्मी, बिजली का बार बार जाना और पानी की कमी यानी दिल्लीवासियों का रविवार को जीना पूरा दुश्वार रहा.
राजधानी दिल्ली में तापमान 43 के पार जा पहुंचा जिस कारण बिजली की मांग बढी और आपूर्ति कम होने की वजह से एक से तीन घंटों तक बिजली गुल रही.
बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बिजली की मांग रविवार शाम 9 बजकर 30 मिनट पर सर्वाधिक 3,771 मेगा वाट रही वहीं सुबह के 8:20 में यह न्यूनतम 2,821 मेगा वाट थी.