scorecardresearch
 

दिल्ली के प्रदूषण से ओबामा को खतरा, कमरे में ही गुजारेंगे वक्त

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा इस महीने भारत होंगे, लेकिन उनके आने से पहले अमेरिकी अधिकारियों को दिल्ली का प्रदूषण परेशान कर रहा है.

Advertisement
X

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा इस महीने भारत होंगे, लेकिन उनके आने से पहले अमेरिकी अधिकारियों को दिल्ली का प्रदूषण परेशान कर रहा है. अमेरिकी दूतावास ने अपनी रिपोर्ट में भेजा है कि दिल्ली की हवा तय मानकों से बहुत प्रदूषित है और इस हवा से फेफड़ों पर बुरा असर पड़ता है. इसके चलते ओबामा अपनी यात्रा के दौरान खुले वातावरण में रहने से बचेंगे.

Advertisement

बराक ओबामा गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि रहेंगे. परेड देखने के लिए उन्हें करीब 2 घंटे लगातार खुले में ही बैठना होगा. सूत्रों की माने तो ओबामा किसी बुलेटप्रूफ केबिन में बैठकर परेड देखेंगे. इससे उनकी सुरक्षा भी ठीक रहेगी और वह प्रदूषण से भी बचेंगे. हालांकि, अभी तक अमेरिकी दूतावास से इस बात की पुष्ट‍ि नहीं हुई है.

आपको बता दें कि कुछ समय पहले अमेरिकी दूतावास ने दिल्ली में हवा में प्रदूषण पर एक रिपोर्ट तैयार की थी, जिसमें बताया गया था कि यहां की हवा से सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है. दिल्ली के प्रदूषण के अलावा भी इस यात्रा में एक और परेशानी है. ओबामा का प्रोटोकॉल उन्हें 20 मिनट ही एक जगह बैठने देता है और गणतंत्र दिवस की परेड के लिए उन्हें राष्ट्रपति के साथ दो घंटे एक जगह बैठे रहना होगा. दो घंटे के इस लंबे कार्यक्रम से अमेरिकी सुरक्षा एजेंसी को आपत्ति है.

Advertisement
Advertisement