दिल्ली पुलिस पर बहुत सारे स्टिंग कर चुके चेतन शर्मा पर द्वारका इलाके में जानलेवा हमला हुआ है. बदमाशों ने चेतन पर तीन राउंड गोलियां चलाईं. उन्हें गंभीर हालत में तिलक नगर स्थित दीनदयाल उपाध्याय अस्प्ताल में भर्ती कराया गया है.
चेतन पर हमला उनके घर के पास राजापुरी इलाके में किया गया. इस हमले में उनके कुत्ते की मौत हो गई, जबकि उनके हाथ में गाेली लगी है. चेतन दिल्ली पुलिस पर स्टिंग करने के लिए जाने जाते हैं और उनके प्रयासों की वजह से ही 70 पुलिसकर्मी सस्पेंड हो चुके हैं.