scorecardresearch
 

युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज की न्यायिक जांच की मांग

लखनउ, 11 अगस्त :भाषा: कांग्रेस ने आज उत्तर प्रदेश के राज्यपाल बी. एल. जोशी से गत सोमवार को राजधानी लखनउ में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर हुए ‘बर्बर’ लाठीचार्ज की न्यायिक जांच की मांग करते हुए आज उन्हें एक ज्ञापन सौंपा।

Advertisement
X

लखनउ, 11 अगस्त :भाषा: कांग्रेस ने आज उत्तर प्रदेश के राज्यपाल बी. एल. जोशी से गत सोमवार को राजधानी लखनउ में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर हुए ‘बर्बर’ लाठीचार्ज की न्यायिक जांच की मांग करते हुए आज उन्हें एक ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में पार्टी ने कहा है कि गत सोमवार को युवा कांग्रेस कार्यकर्ता राज्य में बढ़ते अपराध, अराजकता, लूट तथा भ्रष्टाचार के विरोध में शांतिपूर्ण ढंग से मार्च कर रहे थे, तभी प्रदेश सरकार के इशारे पर पुलिस ने उन पर बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज किया, जिससे दल के अध्यक्ष राजीव साटव समेत सैकड़ों कार्यकर्ता जख्मी हो गए।

पार्टी ने ज्ञापन में कहा कि प्रदर्शन में पुलिस का रवैया राज्य सरकार के एजेंट के रूप में देखने को मिला। प्रदर्शन में सैकड़ों महिला कार्यकर्ता भी शामिल थीं लेकिन भीड़ को नियंत्रित करने वाले पुलिस दल में एक भी महिला पुलिसकर्मी शामिल नहीं थी।

ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि पुरुष पुलिसकर्मियों द्वारा महिला युवा इकाइयों के साथ अभद्रतापूर्ण व्यवहार किया गया जो लोकतांत्रिक मूल्यों, मर्यादाओं तथा आदर्शो के अनुकूल नहीं कहा जा सकता लिहाजा इस मामले की न्यायिक जांच कराई जाए।

Advertisement
Advertisement