डीयू के मेरिट बेस्ड कोर्सेस में रेजिस्ट्रेशन का आज आखिरी दिन था.रिकॉर्ड आवेदनों के लिए मशहूर डीयू इस साल आवेदनों के मामले में पिछड़ गया. पिछले साल के मुकाबले इस साल करीब 17 फीसदी आवेदन कम हुए. तो वहीं बीकॉम ऑनर्स और इकोनॉमिक ऑनर्स जैसे कोर्सेस में भी कम आवेदन आये, जबकि आर्ट कोर्सेस की डिमांड इस साल बढ़ गई.
परेशानियों से भरा रहा आखिरी दिन
डीयू में दाखिला पाने का सपना हर छात्र का होता है, लिहाज़ा रजिस्ट्रेशन के आखिरी दिन छोटी-छोटी मुश्किलों से दो-चार होते छात्र कैंपस के हेल्प डेस्क पर नजर आए. किसी का फॉर्म फीस भुगतान के बाद भी एरर शो कर रहा था, तो कोई इस बात से परेशान की मेरिट कोर्स के दाखिले तो खत्म हो गए, लेकिन एंट्रेस बेस्ड के दाखिले कब शुरू होंगे. सवालों के जवाब तलाशते छात्र कैंपस में चक्कर लगाते नजर आए.
17 फीसदी कम हुआ रजिस्ट्रेशन
जहाँ दाखिले की चाह कुछ छात्रों को कैंपस खींच लाई, वहीं डीयू के लिए आवेदनों के लिहाज से ये साल अच्छा नहीं रहा. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया खत्म होने के बाद सोमवार शाम 5 बजे तक डीयू की वेबसाइट पर 320262 आवेदन आए लेकिन इनमें से सिर्फ 207751 छात्रों ने भुगतान कर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी की. जो कि पिछले साल के मुकाबले 17 फीसदी कम है. पिछले साल रजिस्ट्रेशन करने वाले छात्रों की संख्या 360460 और फीस जमा कर दाखिला पूरा करने वालों की तादाद 250220 थी.
आपको बता दें कि डीयू में सबसे ज्यादा आवेदन करने वाले छात्रों में 120514 छात्र दिल्ली के हैं तो वहीं दूसरे नंबर पर यूपी है, जहाँ से 62024 छात्रों के आवेदन आए. हरियाणा के करीब 38702 छात्रों ने डीयू के लिए आवेदन किया.
सीबीएसई बोर्ड के आए सबसे ज्यादा बच्चे
आवेदन करने वाले छात्रों में सीबीएसई बोर्ड के छात्रों की तादात सबसे ज्यादा है डीयू के मुताबिक सीबीएसई के 186936 छात्रों ने डीयू में दाखिले के लिए आवेदन किया, तो वहीं यूपी बोर्ड के 16561, हरियाणा बोर्ड से8702, आईएसएसई बोर्ड्स के 6668 और बिहार बोर्ड के 3192 छात्रों आवेदन किया. इस साल बीकॉम ऑनर्स और इकोनॉमिक्स ऑनर्स जैसे पॉपुलर कोर्सेज को पछाड़ते हुए बीए प्रोग्राम कोर्स के लिए सबसे आवेदन मिले. बीए प्रोग्राम के लिए 134847 छात्रों ने आवेदन किया तो वहीं इंग्लिश ऑनर्स के लिए 124224, बीकॉम के लिए 104975, पॉलिटिकल ऑनर्स के लिए 95497, इकोनॉमिक्स ऑनर्स के लिए 91179 छात्रों ने आवेदन किया.
बढ़ सकती है कटऑफ
डीयू में मेरिट बेस्ड कोर्स के लिए पहली कटऑफ 20 जून को आएगी, जानकारों की मानें तो बीकॉम और इकोनॉमिक्स की कट ऑफ में इस साल इजाफा होने के आसार नही है, जबकि आवेदनों को देखते हुए हयूमैनिटिज़ के कोर्सेज में इस साल कटऑफ में उछाल आ सकता है.