scorecardresearch
 

मृत्युदंड पाने वाले 17 भारतीयों को बचाने की मांग

पंजाब में सत्ताधारी शिरोमणि अकाली दल ने केन्द्र से मांग की कि वह एक पाकिस्तानी की हत्या करने के लिये शारजाह की शरिया अदालत द्वारा 17 भारतीयों को मौत की सजा दिये जाने के मामले में ‘गंभीर कदम’ उठाये.

Advertisement
X

पंजाब में सत्ताधारी शिरोमणि अकाली दल ने केन्द्र से मांग की कि वह एक पाकिस्तानी की हत्या करने के लिये शारजाह की शरिया अदालत द्वारा 17 भारतीयों को मौत की सजा दिये जाने के मामले में ‘गंभीर कदम’ उठाये.

Advertisement

अकाली दल ने इस बात पर आश्चर्य जताया कि किसी एक व्यक्ति की हत्या के लिये 17 लोगों को कैसे दोषी ठहराया जा सकता है.

अकाली दल के प्रमुख और उपमुख्यमंत्री सुखवीर सिंह बादल की अध्यक्षता में हुई पार्टी की कोर कमेटी की बैठक में केन्द्र सरकार पर इस मामले में निष्क्रिय होने का आरोप लगाया गया. पार्टी ने मांग की है कि यूएई में इन 17 भारतीयों की रिहाई के लिये उच्च स्तर पर गंभीर कदम उठाये जायें.

अकाली दल सचिव और प्रवक्ता दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि एक व्यक्ति की मौत के लिये 17 लोग कैसे दोषी ठहराये जा सकते हैं. मुख्यमंत्री सात अप्रैल को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से इस मुद्दे पर बात करेंगे और इस मामले को यूएई अधिकारियों के सामने उठाने की मांग करेंगे.

Advertisement
Advertisement